Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 26, 2024, 08:08 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Code Today 26 September 2024: बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में आउटफिट, कैरेक्टर, वेपन स्किन, पेट और ग्लू वॉल जैसे आइटम मौजूद होते हैं। इनका इस्तेमाल करके आप खुद को गेम में दूसरों से अलग दिखाने के साथ जीत हासिल कर सकते हैं। इन गेमिंग आइटम को पाने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जिन्हें असली पैसों से खरीदा जाता है। कई बार ऐसा होता है कि डायमंड खत्म हो जाते हैं और अधिकतर गेमर्स असली पैसे खर्च करने से बचते हैं। ऐसे में उन्हें रिडीम कोड का इंतजार रहता है। और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज
Free Fire Max के रिडीम कोड बहुत खास होते हैं। इन कोड के जरिए इन-गेम आइटम को मुफ्त में हासिल किया जा सकता है। ये स्पेशल गेमिंग कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इनकी संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। इन्हें रोजाना रिलीज किया जाता है। आइये, देखते हैं आज यानी 26 सितंबर के रिडीम कोड की लिस्ट… और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
आज के फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम करने पर डायमंड समेत बहुत कुछ पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
आपकी जानकारी के लिए यहां बताते चलें के गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। यानी कि हर रीजन में अलग-अलग कोड रिलीज किए जाते हैं। ये स्पेशल कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं और समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है।