17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max Redeem Code Today 18 February 2025: बिना डायमंड के पाना है पेट और बंडल, करें ये काम

Free Fire Max Redeem Code Today 18 February 2025: आज के स्पेशल गेमिंग कोड से पेट-बंडल समेत कई धमाकेदार आइटम पाए जा सकते हैं, वो भी बिना डायमंड के।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 18, 2025, 07:55 AM IST

Free Fire

Free Fire Max Redeem Code Today 18 February 2025: फ्री फायर मैक्स में मिलने वाली वेपन स्किन, पेट, कैरेक्टर, इमोट, बंडल, आउटफिट और वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम मैच को मजेदार बनाने के साथ गेमर्स को अनुभव को बेहतर बनाते हैं। इन आइटम को पाने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, मगर रिडीम कोड से सभी गेमिंग आइटम्स को फ्री में पाया जा सकता है। गेम डेवलपर गरेना का मानना है कि ये स्पेशल गेमिंग कोड सबसे ज्यादा उन प्लेयर्स के काम आते हैं, जो ज्यादा डायमंड इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इनसे सभी को प्रीमियम गेमिंग आइटम हासिल करने का मौका मिलता है।

Free Fire Max के आज यानी 18 फरवरी, 2025 के कोड रिलीज हो गए हैं। इन कोड से आज बंडल और पेट प्राप्त किए जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन कोड को नंबर व अक्षर को आसपास में मिलाकर बनाया जाता है। ये रोजाना रिलीज होते हैं। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है।

TRENDING NOW

Free Fire Max Redeem Codes

  • F8YC4TN6VKQ9
  • FFGTYUO4K5D1
  • FFBCRT7PT5DE
  • ZRW3J4N8VX56
  • U8S47JGJH5MG
  • ZZATXB24QES8
  • XN7TP5RM3K49
  • VNY3MQWNKEGU
  • FF5XZSZM6LEF
  • FF9MJ31CXKRG
  • WD2ATK3ZEA55
  • T9U3V7W2X5Y1Z4A
  • FFB4CVTBG7VK
  • V4W8X3Y7Z2A6B0C
  • FFBCJVGJJ6VP
  • RD3TZK7WME65
  • TFX9J3Z2RP64
  • V44ZX8Y7GJ52
  • FFIC33NTEUKA
  • HFNSJ6W74Z48
  • K3L7M2N6P1Q5R8S

ऐसे करें Free Fire Max के कोड रिडीम

  • गरेना के गेमिंग कोड को रिडीम करने के लिए ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
  • गूगल आईडी या फेसबुक से वेबसाइट में लॉग-इन करें।
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में कोई भी कोड कॉपी करके पेस्ट करें।
  • फिर सबमिट कर दें।
  • अब कोड रिडीम हो जाएगा।

फ्री फायर मैक्स के कोड को जल्दी रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि ये तय समय के लिए वैलिड होते हैं। समय पूरा होने के बाद कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। यदि रिडीम करने पर आपको Error का मैसेज मिल रहा है, तो मुमकिन है कि कोड बेकार हो चुका है या फिर उस कोड को कोई और इस्तेमाल कर चुका है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language