Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 24, 2023, 07:32 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Code 24 November 2023: फ्री फायर मैक्स में वेपन, व्हीकल, गिन स्किन, आउटफिट और दमदार कैरेक्टर जैसे आइटम मिलते हैं, जिनकी मदद से गेम में आसानी से जीत हासिल की जा सकती है। इन आइटम को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, एक तरीका है, जिसकी मदद से इन आइटम को मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है। वो है रिडीम कोड। इन स्पेशल कोड के जरिए आप रिवॉर्ड के रूप में धांसू इन-गेम आइटम पा सकते हैं। इसके लिए न डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह के टास्क को पूरा करने की जरूरत पड़ती है। आपको बता दें कि गेम डेवलपर Garena रोजाना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड जारी करता है। ये कोड अक्षर और नंबर के बने होते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
FUJRK6YHRG5ES3
FK79OLLKJHFTG5
FU57IKMK8NBRTA
FUJIKY78KIJNGR
FVYUJR76THYYGY
FJK98LOKJHDRGH
FYU68I79FHTGHT
F7UI8O98LNBDR3
FHJTKUR6TY5RTG
FL80IUYE45TDG3
FUO98LKJHDR5T3 और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड से रिवॉर्ड पाने के लिए Free Fire की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. इस साइट पर फेसबुक, गूगल और ट्विटर अकाउंट की आईडी से लॉग-इन करें।
3. अब किसी भी रिडीम कोड को कॉपी करें।
4. कॉपी हुए रिडीम कोड को रिडेम्पशन बॉक्स में पेस्ट करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. अब कोड रिडीम हो जाएगा।
7. रिवॉर्ड आपके गेम अकाउंट में चले जाएगा। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
नोट : यदि कोड रिडीम नहीं होता है, तो यह कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर कोड एक्सपायर हो गया है।
विभिन्न रीजन के लिए अलग-अलग फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड जारी किए जाते हैं। ये कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं और समय पूर्ण होने के बाद अपने-आप एक्सपायर हो जाते हैं। इसलिए इन कोड को जल्द-से-जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है।
फ्री फायर को पिछले साल भारत में बैन किया गया था। इसके बाद Free Fire Max लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हुआ। इसलिए अब डेवलपर इस गेम को बेहतर और मजेदार बनाने के लिए रिडीम कोड जारी करने के साथ समय-समय पर इवेंट भी आयोजित करता रहता है।