Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 02, 2023, 10:14 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code for Today 2 July 2023: गेम डेवलपर Garena ने अपने प्लेयर्स के लिए आज यानी 2 जुलाई के रिडीम कोड जारी कर दिए हैं। ये कोड्स विशिष्ट रीजन और सीमित समय के लिए होते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स आउटफिट, गन और कैरेक्टर जैसे आइटम फ्री हासिल कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
कंपनी के मुताबिक, Garena Free Fire को रीडिम कोड 12 अंक के होते हैं, जिनमें लेटर और नंबर शामिल होंते हैं। ये सभी कोड यूनीक होते हैं, जिन्हें रिडीम करने पर एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड मिलते हैं। फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड एक ऐसा जरिया है, जिससे आप बिना डायमंड खर्च किए कुछ भी फ्री पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स
नोट: अगर आपको कोड रिडीम करते वक्त Error या Failed to Redeem का मैसेज मिल रहा है, तो समझ जाएं कि ये कोड आपके रीजन के नहीं हैं या फिर ये एक्सपायर हो गए हैं। और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
कंपनी ने हाल ही में Booyah Pass Season 7 को पेश किया था। इसके तहत प्लेयर्स को स्टाइलिश लुक के साथ-साथ नई पेट-वेपन स्किन और लेटेस्ट थीम सॉन्ग मिलेंगे। इससे पहले जून में MAX Sonorous Wall नाम का इवेंट आयोजित किया गया था।
इसमें प्लेयर्स को Sonorous Heart Gloo Wall जीतने का अवसर दिया गया। इसके अलावा, इवेंट में प्लेयर्स को पांच लॉक दिए गए, जिन्हें उन्हें एक-एक करके खोलने पर आकर्षक रिवॉर्ड मिले थे।