
Garena Free Fire MAX में कई इवेंट चल रहे हैं। प्लेयर्स इन इवेंट के जरिए एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं। गेम में एक नया इवेंट आया है। RAMADAN ring इवेंट में प्सेयर्स को एक या दो नहीं बल्कि चार बंडल मिल रहे हैं। हालांकि, इस इवेंट को एक लक रॉयल के तौर पर लाया गया है। इसका मतलब है कि रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। आइये, इवेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Garena Free Fire MAX RAMADAN Ring इवेंट गेम में अगले 23 दिनों के लिए लाइव है। गेमर्स के पास स्पिन करके रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। बता दें कि गेमर्स को इस लक रॉल में स्पिन करने पर सीधा रिवॉर्ड नहीं मिल रहा है। उन्हें स्पिन करके पहले Universal Ring Token कलेक्ट करने होंगे। उसके बाद वे टोकन को रिडीम करके रिवॉर्ड पा सकेंगे। सभी बंडल के लिए अलग-अलग संख्या में टोकन की जरूरत होगी।
गेमर्स को रिवॉर्ड में Timbered Blooms Bundle, Timbered Blossoms Bundle, Glistening Beauty Bundle और Glistening Majesty Bundle मिल रहे हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language