
Free Fire MAX में जल्द एक नया इवेंट आने वाला है। हालांकि, अभी लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने इस संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लोकप्रिय डेटा माइनर ने अपकमिंग इवेंट Ramadan Royale की जानकारी दी है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक लक रॉयल है। इसे आने वाले समय में गेम में लाइव किया जाएगा। यह प्लेयर्स को की रिवॉर्ड पाने का मौका देगा। आइये, जानते हैं।
डेटा माइनर @pureleaks_Ofc ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके Free Fire MAX के इस नए अपकमिंग इवेंट की जानकारी दी है। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चला है कि फ्री फायर मैक्स में Ramadan इवेंट 4 अप्रैल, 2024 से शुरू हो जाएगा। इस इवेंट में प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Huge Feast emote, Camel Bundle, Katana-Glistening Daystar और Stardust Checker (Mask) मिलेंगे।
इसे अलावा, यह इवेंट प्लेयर्स को और भी कई धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर पर देगा। इसमें स्किन और बंडल शामिल होंगे। चूंकि, यह लक रॉयल है। इस कारण प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए कुछ डायमंड खर्च करने होंगे।
View this post on Instagram
लीक हुए वीडियो के अनुसार, हर स्पिन की कीमत 20 डायमंड होगी और 10+1 स्पिन के सेट की कीमत 200 डायमंड होगी। प्लेयर्स को हर स्पिन पर प्राइज पूल में से एक रेंडम प्राइज पाने का मौका मिलेगा। एक स्पिन में जो आइटम मिल जाएगा, वह रिवॉर्ड दोबार स्पिन करने पर नहीं दिया जाएगा।
जैसा कि हमने ऊपर बताया गया है कि अभी गरेना से इस इवेंट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। जल्द उम्मीद है कि डेवलपर इससे संबंधित जानकारी शेयर कर सकता है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language