comscore

Free Fire MAX में बस लॉग इन करने पर मिल रहा Pushpa 2: the rule music, ऐसे करें क्लेम

Free Fire MAX में Pushpa 2: the rule म्यूजिक के साथ-साथ गोल्ड कोइन और कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है। नए इवेंट की खास बात यह है कि गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए न कोई टास्क करना है और डायमंड खर्च करने हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 05, 2024, 10:12 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में Pushpa थीम वाले कई आइटम मिल रहे हैं। गेम में एक नया फेडेड व्हील जोड़ा गया है, जो गेमर्स को Pushpa 2 Voice Pack दे रहा है। इसके अलावा, प्लेयर्स के लिए एक इवेंट गेम में लाया गया है, जिसके जरिए गेमर्स Pushpa’s Music पा सकते हैं। इन दोनों इवेंट को लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स और Pushpa 2 के कोलेब्रेशन के तहत लाया गया है। गेमर्स को इसके साथ-साथ लूट क्रेट, गोल्ड कोइन और कई आइटम पाने का भी मौका मिल रहा है। आइये, जानते हैं।

Free Fire MAX Pushpa’s Music

फ्री फायर मैक्स में Pushpa’s Music इवेंट आज यानी 5 दिसंबर, 2024 को लाइव हो गया है। यह 15 दिसंबर, 2024 तक चलेगा। गेमर्स बिना डायमंड खर्च किए इस इवेंट से कई आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। खास बात तो यह है कि गेमर्स को कोई टास्क करने की भी जरूरत नहीं है। वे सिर्फ लॉग इन करके भी सारे रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं।

रिवॉर्ड की लिस्ट

  • गेमर्स एक दिन लॉग इन करके Random Loadout Loot Crate पा सकते हैं।
  • 2 दिन लॉग इन करने वाले प्लेयर को रिवॉर्ड के तौर पर 1000 गोल्ड कोइन मिलेंगे।
  • 3 दिन लॉग इन करके गेमर्स 1000 गोल्ड कोइन पा सकते हैं।
  • 4 दिन लॉग इन करने पर गेमर्स को Pushpa 2: the rule music दिया जाएगा।

हालांकि, गेमर्स को बता दें कि सिर्फ लॉग इन करने से ही रिवॉर्ड गेम में नहीं मिल जाएगा। उन्हें इसके लिए क्लेम करना होगा।

कैसे करें क्लेम?

  • Free Fire MAX ओपन करने के बाद लॉग इन करते ही आपको रिवॉर्ड पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए क्लेम करना होगा।
  • क्लेम करने के लिए गेम की लॉबी में जाएं।
  • फिर आपको लेफ्ट साइड में Events का सेक्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • अब प्लेयर्स को Pushpa का टैब दिखेगा।
  • यहां पर Pushpa’s Music पर क्लिक करें। अब इवेंट पेज पर राइट साइड में सारे
  • रिवॉर्ड और उनके सामने Claim बटन मिलेगा। इस पर क्लिक करके वे रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं।

उम्मीद की जा रही है कि गरेना इस तरह के और भी कई इवेंट गेम में ला सकता है।