comscore

Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

Free Fire Max में दिवाली इवेंट लाइव है। इससे 3000 गोल्ड पाए जा सकते हैं। इसके साथ स्पेशल Diwali Theme वाले बैनर को भी क्लेम किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 15, 2025, 09:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में इस समय कई दिवाली इवेंट लाइव हैं। इन सभी में जबरदस्त रिवॉर्ड मिल रहे हैं। इनमें से एक Play Peak: Dawn Of Light है। इस खास इवेंट में गोल्ड कॉइन (Gold) और स्पेशल बैनर मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि इन दोनों आइटम को बिना डायमंड के क्लेम किया जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होगी और प्रीमियम आइटम भी मिल जाएंगे। news और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं

Free Fire Max Play Peak: Dawn Of Light

फ्री फायर मैक्स में चल रहा Play Peak: Dawn Of Light टास्क बेस्ड इवेंट है। इसमें 3000 गोल्ड कॉइन और Diwali Theme बैनर रिवॉर्ड दिया जा रहा है, जिन्हें टास्क पूरा करके क्लेम किया जा सकता है। यह इवेंट गेमर्स के लिए 26 अक्टूबर तक लाइव रहेगा। आपको बता दें कि इस स्पेशल दिवाली इवेंट को 9 अक्टूबर को लाइव किया गया था। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

Rewards

500 Gold
2500 Gold
Diwali Theme Banner news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Tasks

1. गेम में एक बार Play Peak: Dawn Of Light खेलने पर 500 गोल्ड मिल रहे हैं।
2. चार बार Play Peak: Dawn Of Light खेलने पर 2500 गोल्ड दिए जा रहे हैं।
3. 8 बार Play Peak: Dawn Of Light खेलने पर दिवाली थीम बैनर रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहा है।

कैसे पाएं ईनाम ?

फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट से रिवॉर्ड क्लेम करने का प्रोसेस बताया गया है :

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. दिवाली 2025 सेक्शन में आपको इवेंट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. अब क्लेम बटन पर क्लिक कर दें।
5. इसके बाद गेमिंग आइटम आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा।

क्या हैं Gold ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स में मिलने वाला गोल्ड गेमिंग करेंसी है। इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के गेमिंग आइटम को खरीदने के लिए किया जा सकता है। हालांकि, इस करेंसी को डायमंड की तरह असली पैसों नहीं खरीदा जा सकता है। इसे इवेंट के माध्यम से क्लेम किया जा सकता है।