Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 01, 2025, 09:56 AM (IST)
Free Fire Max में नई ग्लू वॉल (Gloo Wall) स्किन आई है। यह Pink Wink स्किन है। इसका उपयोग करके आप अपनी ग्लू वॉल को नया लुक दे सकते हैं। अच्छी बात यह है कि स्किन को बहुत सस्ते में अनलॉक किया जा सकता है, क्योंकि यह आज के डेली स्पेशल (Daily Special) का हिस्सा है। आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल सेक्शन बहुत खास है। इससे किसी भी आइटम को आधे रेट पर खरीदा जा सकता है। इसे खासतौर पर गेमर्स के लिए बनाया गया है। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max का डेली स्पेशल एक ऐसा स्टोर है, जहां गेमिंग आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिलते हैं। इस डिस्काउंट के साथ आइटम्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्टोर से इन-गेम करेंसी डायमंड की बचत होती है। साथ ही, रेयर एवं प्रीमियम गेमिंग आइटम क्लेम करने का पूरा मौका मिलता है। चलिए डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम और उनकी कीमत पर डालते हैं एक नजर… और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज
1. BP S5 Token की कीमत 10 डायमंड है। इस टोकन को डेली स्पेशल से केवल 5 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
2. King Boxer बंडल डेली स्पेशल में उपलब्ध है। इस बंडल की कीमत 1199 डायमंड है, लेकिन इसे 50 प्रतिशत छूट के साथ 599 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।
3. Mr. Bone डेली स्पेशल में 749 डायमंड की जगह 374 डायमंड में मिल रहा है।
4. Utopia एक बैनर है। इसकी असली कीमत 99 डायमंड है, मगर इसे डेली स्पेशल से 49 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
5. Fire and Ice Weapon Loot Crate को गेमर्स के लिए डेली स्पेशल में 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में अवेलेबल किया गया है।
6. Gloo Wall-Pink Wink स्किन आज के डेली स्पेशल में 399 डायमंड की जगह 199 डायमंड में मिल रही है।
नोट: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल ऐसा स्टोर है, जो रोज अपडेट होता है। इस कारण स्टोर में मिलने वाले आइटम भी बदल जाते हैं। यही वजह है कि गेमर्स को 24 घंटे के भीतर आइटम खरीदने को कहा जाता है।