comscore

Free Fire Max में मिल रही शानदार Opernano Sheng वेपन स्किन, ऐसे पाएं

Free Fire Max में Opernano Sheng वेपन स्किन फ्री में पाने का मौका मिल रहा है। इसके लिए आपको कुछ टास्क पूरे करने पड़ेंगे, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 05, 2024, 11:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में वेपन स्किन, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल करके गेम में जीता जा सकता है। इन आइटम को डायमंड खर्च करके प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि, कीमत ज्यादा होने के कारण ज्यादातर प्लेयर्स ऐसे आइटम्स नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए गेम डेवलपर Garena गेम में इवेंट लाइव करता है और रोज रिडीम कोड रिलीज करता है, जिससे गेमर्स प्रीमियम आइटम मुफ्त में पा सकते हैं। इसके अलावा, डेली मिशन भी आते हैं। इन्हें पूरा करके भी गेमिंग आइटम पाए जा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

Opernano Sheng स्किन

फ्री फायर मैक्स में इस वक्त Opernano Sheng स्किन मिल रही है, जिसे आप प्री में पा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ टास्क पूरे करने पड़ेंगे, जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। आइए नीचे जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamonds में मिल रहा Gentle-Man Bundle, अभी लपकें गजब ऑफर

टास्क 1. सबसे पहले आपको गेम में लॉग-इन करना है।
टास्क 2. 10 मिनट तक गेम खेलना है।
टास्क 3. 20 मिनट तक गेम लगातार खेलना है।
टास्क 4. फ्री फायर मैक्स को 30 मिनट तक खेलना है।

इन सभी टास्क को पूरा करने के बाद आपको शैंग गन स्किन मिल जाएगी। इसका इस्तेमाल M82B गन के साथ किया जा सकता है। इससे वेपन की फायरिंग पावर बढ़ जाएगी और मैगजीन का साइज भी कई गुना बढ़ जाएगा। इसके अलावा, गन को भी बेहद यूनीक लुक मिलेगा।

कैसे देखें टास्क लिस्ट

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • लेफ्ट कॉर्नर में बने ‘Mission’ सेक्शन में जाना है।
  • यहां आपको Daily Mission दिखाई देंगे।
  • इसके बाद गेम में जाकर उन टास्क को पूरा करें।
  • फिर दोबारा मिशन सेक्शन में आकर Claim बटन पर टैप करें।

आया नया कैरेक्टर

फ्री फायर मैक्स में OB46 Update लाइव हो गया है। इसके जरिए गेम के ग्राफिक्स को बेहतर बनाया गया है। इसमें नए कैरेक्टर की भी एंट्री हुई है। इसका नाम Lila है। यह Gloo Strike नाम की पावर के साथ आती है, जो विरोधी के व्हीकल की स्पीड कम करती है।