comscore

Free Fire Max में Shimmy इमोट आधे डायमंड में होगा आपका, जानें कैसे

Free Fire Max इमोट लवर्स के लिए खुशखबरी है। आज के Daily Special में Shimmy Emote मिल रहा है, जिसे आप आधे रेट में अनलॉक कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 14, 2025, 11:25 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max अपने ग्राफिक्स और गेमप्ले के लिए नहीं बल्कि ग्लू वॉल, वेपन स्किन, इमोट, कैरेक्टर, पेट जैसे आइटम्स के लिए भी जाना जाता है। इन आइटम का इस्तेमाल करके जीत अपने नाम की जा सकती है। साथ ही, कैरेक्टर व गन को यूनीक लुक दिया जा सकता है। इन्हें अनलॉक करने के लिए अच्छे-खासे डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, मगर डेली स्पेशल से इन आइटम को हाफ रेट में पाया जा सकता है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स

Free Fire Max Daily Special गेम का खास हिस्सा है। इस स्पेशल स्टोर में मिलने वाले आइटम्स पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है। इससे गेमिंग आइटम्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। आज इस स्पेशल स्टोर में Shimmy इमोट के साथ-साथ प्रीमियम Gentleman बंडल, एस 6 टोकन और फेस माक्स मिल रहा है। इन सभी को आधे दाम में अनलॉक किया जा सकता है। आइए देखते हैं डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट और जानते हैं कीमत… news और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim

news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स

Daily Special Items

1. Skyboard-Dragon Bite डेली स्पेशल में 149 डायमंड में मिल रहा है। इस आइटम की असली कीमत 299 डायमंड है।
2. BP S6 Token को डेली स्पेशल से 10 डायमंड की बजाय 5 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
3. Evil Husky Mask मेल और फीमेल प्लेयर्स के लिए है। इस आइटम को डेली स्पेशल से 499 डायमंड की जगह 249 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।
4. Gentleman बंडल की असली कीमत 899 डायमंड है। इसे डेली स्पेशल से 449 डायमंड में परचेज किया जा सकता है।
5. Burning Lily Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड है, मगर डेली स्पेशल से इसे 20 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।
6. Shimmy इमोट डेली स्पेशल में 99 डायमंड में मिल रहा है। इसका असल प्राइस 199 डायमंड है।

कैसे खरीदें गेमिंग आइटम ?

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लीजिए।
  • स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको डेली स्पेशल सेक्शन मिलेगा।
  • यहां आप परचेज बटन पर टैप करके गेमिंग आइटम को आधे रेट में खरीद सकते हैं।

डेली स्पेशल से जुड़ी अहम बात

गरेना फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल सेक्शन को रोज अपडेट करता है। इस अपडेशन के साथ स्टोर में मिलने वाले आइटम बदल जाते हैं। इस वजह से गेमर्स को जल्दी आइटम्स अनलॉक करने के लिए कहा जाता है।