comscore

Free Fire Max Daily Special: आधे Diamonds में मिल रहा Gentle-Man Bundle, अभी लपकें गजब ऑफर

Free Fire Max में Gentle Man Bundle को आप आधी कीमत में पा सकते हैं। इसे Daily Special सेक्शन में एड किया गया है। यहां जानें आज मिलने वाला रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Oct 08, 2025, 06:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेम में आज Gentle-Man Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप Daily Special सेक्शन से हाफ डायमंड्स में पा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, डेली स्पेशल इस गेम का एक खास हिस्सा है। इस हिस्से से आप रोजाना नए-नए इन-गेम आइटम्स को आधे रेट में पा सकते हैं। इसी वजह से सभी प्लेयर्स इस सेक्शन के अपडेट होने का इंतजार करते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन के जरिए आज प्लेयर्स को Gentle-Man Bundle और Swordsman Legends Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया इन आइटम्स को आप डेली स्पेशल से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आपको बता दें, डेली स्पेशल गेम का स्पेशल सेक्शन है, जहां सभी इन-गेम आइटम्स पर आपको 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें बंडल और ग्लू वॉल स्किन के अलावा, आज इस स्टोर से क्या कुछ मिलने वाला है। news और पढें: Free Fire Max में 1000 गोल्ड कॉइन और दिवाली का अनार मिल रहा फ्री, ऐसे करें Claim

Daily Special

1. BP S1 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special से आज 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 8 October 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, फ्री में करें Emote-Gun Skin अनलॉक

2. Gentle-Man Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल से 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Utopia की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स से क्लेम कर सकते हैं।

4. Night Bite (Charge Buster + Kar98k) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

5. Swordsman Legends Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स

6. Pirate Straw Hat की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।

Daily Special कैसे करें एक्सेस?

  1. डेली स्पेशल को एक्सेस करने के लिए फोन में सबसे पहले फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
  2. यहां आपको स्टोर सेक्शन में जाना होगा।
  3. इसके बाद आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा। इस पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स पा सकेंगे।