Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 08, 2025, 06:46 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेम में आज Gentle-Man Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप Daily Special सेक्शन से हाफ डायमंड्स में पा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, डेली स्पेशल इस गेम का एक खास हिस्सा है। इस हिस्से से आप रोजाना नए-नए इन-गेम आइटम्स को आधे रेट में पा सकते हैं। इसी वजह से सभी प्लेयर्स इस सेक्शन के अपडेट होने का इंतजार करते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 25 November 2025: फ्री में मिलेंगे Bundle-Emote आज, यूज करें लेटेस्ट कोड
Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन के जरिए आज प्लेयर्स को Gentle-Man Bundle और Swordsman Legends Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया इन आइटम्स को आप डेली स्पेशल से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आपको बता दें, डेली स्पेशल गेम का स्पेशल सेक्शन है, जहां सभी इन-गेम आइटम्स पर आपको 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें बंडल और ग्लू वॉल स्किन के अलावा, आज इस स्टोर से क्या कुछ मिलने वाला है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 24 November 2025: मुफ्त में पाएं स्किन्स, डायमंड्स और गन बंडल्स, तुरंत करें रिडीम
1. BP S1 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special से आज 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 23 November 2025: मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स, गोल्ड और कैरेक्टर आउटफिट्स, जल्दी करें रिडीम
2. Gentle-Man Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल से 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Utopia की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स से क्लेम कर सकते हैं।
4. Night Bite (Charge Buster + Kar98k) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. Swordsman Legends Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स
6. Pirate Straw Hat की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।