
Free Fire MAX OB42 अपडेट जल्द ही बैटल रॉयल गेम के लिए आने वाला है। इसकी टेस्टिंग के लिए गरेना ने एडवांस सर्वर ओपन किया है। चुनिंदा फ्री फायर प्लेयर्स इस एडवांस सर्वर को टेस्ट कर सकेंगे। पिछले दिनों ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था। जिन प्लेयर्स ने एडवांस सर्वर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था उनको गरेना ने APK लिंक और एक्टिवेशन कोड सेंड किया है। प्लेयर्स एक्टिवेशन कोड का इस्तेमाल करके फ्री फायर मैक्स के नए अपडेट का एडवांस सर्वर डाउनलोड कर सकेंगे। इस एडवांस सर्वर में मिलने वाले आइटम्स प्लेयर्स को रेगुलर अपडेट के साथ मिल सकते हैं।
Garena ने फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए इस एडवांस सर्वर को 13 अक्टूबर को जारी किया है। प्लेयर्स 27 अक्टूबर तक इस एडवांस सर्वर को टेस्ट कर सकेंगे। जिन प्लेयर्स ने फ्री फायर के OB42 अपडेट के एडवांस सर्वर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, गरेना ने उन्हें APK लिंक भेजा है, लेकिन केवल वो प्लेयर ही इसे एक्सेस कर पाएंगे, जिनके पास एक्टिवेशन कोड होगा।
गरेना ने एडवांस सर्वर टेस्टिंग के लिए चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को ही एक्टिवेशन कोड भेजे हैं। आइए, जानते हैं एडवांस सर्वर APK लिंक डाउनलोड करने और गेम एक्टिवेट करने के तरीके के बारे में…
– सबसे पहले Free Fire/Free Fire MAX के आधिकारिक वेबसाइट पर एडवांस सर्वर के लिए जाएं।
– इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।
– ध्यान रहे कि जिस फ्री फायर अकाउंट का इस्तेमाल एडवांस सर्वर रजिस्ट्रेशन के लिए किया है, वो ही इस्तेमाल करें।
– गेम में लॉग-इन करने के बाद आपको APK लिंक डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
– APK फाइल डाउनलोड करने के बाद इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लें।
– फिर एडवांस सर्वर को ओपन करें और अपना प्रोफाइल क्रिएट करें।
– इसके बाद आपको एक्टिवेशन कोड दर्ज करने का विकल्प मिलेगा।
– एक्टिवेशन कोड दर्ज करने के बाद आप अपकमिंग अपडेट को टेस्ट कर सकेंगे।
फ्री फायर मैक्स के इस APK फाइल की साइज 1GB है। ध्यान रहे कि आपके स्मार्टफोन में इतनी जगह होनी चाहिए, जिसके बाद ही आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language