
Free Fire MAX के इंडियन सर्वर पर नया Faded Wheel जोड़ा गया है। यह प्लेयर्स के लोकप्रिय लक रॉयल में से एक है। इस लेटेस्ट फेडेड व्हील में प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Chroma Futura वाले नए आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इस व्हील के ग्रैंड प्राइज में Bionic Vagabond Bundle और the Gloo Wall शामिल हैं। इनके अलावा, प्लेयर्स के पास छह अन्य आइटम पाने का ऑप्शन भी है। इन्हें पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। आइये, इनके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
फ्री फायर मैक्स में आज यानी 6 मार्च, 2023 को लाइव हो गया है और 11 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। यह लक रॉयल यूनिक है, क्योंकि स्पिन की कीमत फिक्स नहीं है। स्पिन की कीमत धीरे-धीरे बढ़ती चली जाएगी। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड उसके बाद कीमत बढ़कर 19 डायमंड, 39 डायमंड, 69 डायमंड, 99 डायमंड, 149 डायमंड, 199 डायमंड और 499 डायमंड होगी।
बता दें कि ऊपर बताई गए रिवॉर्ड लिस्ट में से आपको उन दो आइटम को हटाना हो, जिन्हें पाना नहीं चाहते हैं। आप लिस्ट में से Pet Food और Cube fragment हटा सकते हैं। रिवॉर्ड पाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।
यह प्लेयर्स के लिए धमाल आइटम पाने का शानदार मौका है। इसके जरिए वे कम डायमंड खर्च करके आइटम पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language