
Garena Free Fire MAX में कई शानदार आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम में मिलने वाले आइटम को पाना आसान बात करना होगा। गेम के नए कलेक्शन में प्लेयर्स के पास Voidborne Gloo Wall स्किन पाने का मौका मिल रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने इंडियन सर्वर पर एक नया इवेंट लाइव कर दिया है। गेम में पहले आए कॉस्मेटिक आइटम Kitsune Gloo Wall (Densho brand) और Voidborne Gloo Wall स्किन पाने का मौका है। यह लेटेस्ट स्किन प्लेयर्स को पांच लॉक के बाद मिलेगा।
Voidborne Gloo Wall स्किन वाला नया इवेंट गेम में 15 फरवरी, 2023 से शुरू हो गया है। फरवरी 21 फरवरी, 2023 तक गेम में चलेगा। इसका मतलब है कि इसमें प्लेयर्स को धमाल आइटम पाने के लिए लगभग एक हफ्ते का समय है।
जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट में प्लेयर्स को पांच लॉक मिलते हैं। प्लेयर्स को डायमंड खर्च करके रिवॉर्ड पाने होंगे। अगर आप गलत लॉक सिलेक्ट करते हैं तब भी एक रिवॉर्ड मिलता है। प्राइज पूल की पूरी लिस्ट नीचे देखें।
इवेंट में Voidborne Gloo Wall skin पाने के लिए स्टेप्स फॉलो करें।
नई शामिल की गई मिथिक वॉयडबोर्न ग्लू वॉल को हासिल करने के बाद आप इसे बैटल रॉयल टाइटल के हथियार सेक्शन से पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language