Published By: Mona Dixit | Published: Feb 15, 2023, 05:03 PM (IST)
Garena Free Fire redeem codes for today, November 12: Here's how to claim codes
Garena Free Fire MAX में कई शानदार आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम में मिलने वाले आइटम को पाना आसान बात करना होगा। गेम के नए कलेक्शन में प्लेयर्स के पास Voidborne Gloo Wall स्किन पाने का मौका मिल रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने इंडियन सर्वर पर एक नया इवेंट लाइव कर दिया है। गेम में पहले आए कॉस्मेटिक आइटम Kitsune Gloo Wall (Densho brand) और Voidborne Gloo Wall स्किन पाने का मौका है। यह लेटेस्ट स्किन प्लेयर्स को पांच लॉक के बाद मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Voidborne Gloo Wall स्किन वाला नया इवेंट गेम में 15 फरवरी, 2023 से शुरू हो गया है। फरवरी 21 फरवरी, 2023 तक गेम में चलेगा। इसका मतलब है कि इसमें प्लेयर्स को धमाल आइटम पाने के लिए लगभग एक हफ्ते का समय है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट में प्लेयर्स को पांच लॉक मिलते हैं। प्लेयर्स को डायमंड खर्च करके रिवॉर्ड पाने होंगे। अगर आप गलत लॉक सिलेक्ट करते हैं तब भी एक रिवॉर्ड मिलता है। प्राइज पूल की पूरी लिस्ट नीचे देखें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
इवेंट में Voidborne Gloo Wall skin पाने के लिए स्टेप्स फॉलो करें।
नई शामिल की गई मिथिक वॉयडबोर्न ग्लू वॉल को हासिल करने के बाद आप इसे बैटल रॉयल टाइटल के हथियार सेक्शन से पा सकते हैं।