19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में आया नया चैलेंज, मुफ्त में Lighting Strike गन स्किन पाने का मौका

Free Fire Max में NAGI's BR Challenge आया है। इसमें शानदार गन स्किन और अवतार मिल रहा है। इसे पाने के पूरे प्रोसेस को जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 25, 2024, 09:40 AM IST

Lighting Strike

Free Fire Max में आए दिन चैलेंज आते रहते हैं। इन्हें पूरा करने पर फ्री में कैरेक्टर, पेट, ग्लू वॉल और वेपन स्किन जैसे गेमिंग आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर मिलते हैं। इस कड़ी में अब एक और चैलेंज आया है। इसका नाम NAGI’s BR Challenge है। इसमें टास्क दिया गया है, जिसे पूरा करने पर वेपन लूट क्रेट समेत कई आइटम्स इनाम के रूप में दिए जा रहे हैं। आइए, खबर में जानते हैं नए चैलेंज से जुड़ी पूरी डिटेल…

Free Fire Max NAGI’s BR Challenge

बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट 26 नवंबर से खिलाड़ियों के लिए लाइव होगा और 3 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान टास्क पूरा करने पर Lighting Strike और लोडआउट लूट क्रेट मिलेगी। इसके अलावा, आपको Nagi अवतार भी पाने का मौका मिलेगा। इसके लिए गेमर्स को गेम के BR मोड में टॉप 3 में आना होगा। यदि प्लेयर्स यह कार्य कर लेते हैं, तो उन्हें रिवॉर्ड में वेपन और लोडआउट लूट क्रेट मिल जाएगी।

कैसे पाएं शानदार रिवॉर्ड

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. लॉबी में लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. अब ब्लू लॉक पर क्लिक करें।
4. अब आपको स्क्रीन पर Nagi’s BR चैलेंज दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
5. यहां से आप रिवॉर्ड पा सकते हैं।

अंत में आपको बतातें चलें कि फ्री फायर पर बैन लगने के बाद फ्री फायर मैक्स को भारत में लॉन्च किया गया। अपने बेहतर ग्राफिक्स और गेमप्ले की बदौलत यह गेम लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ। मौजूदा वक्त में इस गेम को खेलने वालों की संख्या लाखों में है।

TRENDING NOW

गेम मेकर Garena का कहना है कि खिलाड़ियों को खुश करने के लिए गेम में इवेंट और चैलेंज को जोड़ा जाता है। इससे गेमर्स को प्रीमियम आइटम पाने का सुनहरा चांस मिलता है, जिससे गेम में अलग पहचान मिलने के साथ जीतने में भी मदद मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language