Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 27, 2024, 09:38 AM (IST)
Free Fire MAX में एक नया Moco Store लाइव हो गया है। यह कई दिनों के लिए लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में आया है। प्लेयर्स को इस मोको स्टोर के तहत कई रिवॉर्ड मिल रहे हैं। गेमर्स Night Panther, Grenda- Grim Rider, Backpack, Shiba, Egg Grenada बोनस प्राइज के तौर पर मिल रहे हैं। वहीं, ग्रैंड प्राइज के तहत प्लेयर्स मोको स्टोर से Fist- Claws of fury, the weekend clubber bundle, Dragon Mafia Bundle आदि मिल रहे हैं। हालांकि, प्लेयर्स को इनमें से एक-एक आइटम सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद उनका प्राइज पूल बदल जाएगा। आइये, मोको स्टोर के जरिए रिवॉर्ड पाने का तरीका जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में आज मिलेगा Popstar By Night Bundle, ऐसे आधे Diamonds में पाएं
फ्री फायर मैक्स में यह मोको स्टोर अगले 13 दिनों के लिए लाइव रहेगा। प्लेयर्स को ग्रैंड और बोनस प्राइज मिलेंगे। गेम में बाकी मोको स्टोर की तरह ही गेमर्स को इसमें भी सबसे पहले ग्रैंड प्राइज की लिस्ट और बोनस प्राइज की लिस्ट में से एक-एक आइटम सिलेक्ट करने होंगे, जिन्हें वे पाना चाहते हैं। उसके बाद उन दो आइटम्स के साथ और भी कई आइटम मिलकर एक नया प्राइज पूल बनाएंगे। हालांकि, ध्यान रखें एक बार आइटम सिलेक्ट करने के बाद उसे बदला नहीं जा सकेगा। अब गेमर्स को स्पिन करने होंगे और स्पिन करने पर हर बार उन्हें प्राइज पूल में से एक आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा। अधिकतम 6 स्पिन करने के बाद ग्रैंड प्राइज मिलने की गारंटी है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
हर स्पिन की कीमत बढ़ती जाएगी। पहली स्पिन की कीमत 9 Diamonds, दूसरे की 19, तीसरे की 59, चौथे की 99, पांचवें की 99, छठे की 199 और सातवें की 599 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड