comscore

Free Fire Max में मेंबरशिप लेने पर होगा फायदा, फ्री में मिलेंगे 2500 Diamonds

Free Fire Max खेलते हैं और डायमंड लेने की सोच रहे हैं, तो Membership आपके लिए बेस्ट रहेगी। इसमें आपको डायमंड के साथ बोनस के तौर पर एक्सट्रा डायमंड मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 26, 2024, 11:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में मिलने वाले Diamonds बहुत पॉपुलर हैं। यह इन-गेम करेंसी है। इसका इस्तेमाल करके कैरेक्टर, वेपन स्किन, ग्लू वॉल, पेट और बंडल जैसे आइटम को खरीदा जा सकता है। डायमंड को पाने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। यही मुख्य कारण है कि ज्यादातर प्लेयर्स डायमंड खरीदते वक्त हिचकिचाते हैं। हालांकि, एक तरीका है, जिससे डायमंड की खरीद पर एक्स्ट्रा डायमंड प्राप्त किए जा सकते हैं। वो है मेंबरशिप। news और पढें: Free Fire Max मेंबरशिप से हर दिन पाएं Extra डायमंड, कीमत 50 रुपये से शुरू

Free Fire Max Membership

फ्री फायर मैक्स में वीकली लाइट, वीकली और मंथली बेसिस पर मेंबरशिप ली जा सकती है। इन प्लान्स में से किसी भी एक को चुनने पर डायमंड के साथ बोनस डायमंड रिवॉर्ड पर मिल रहे हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स की मेंबरशिप लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में मेंबरशिप से जुड़ी हर डिटेल यहां बताएंगे। चलिए, जानते हैं…

Weekly Membership Lite

वीकली लाइट मेंबरशिप की कीमत 50 रुपये है। इसमें 20 डायमंड इंस्टेंट मिल रहे हैं। इसके अलावा, डेली रिवॉर्ड के तौर पर 70 डायमंड एक्सट्रा दिए जा रहे हैं। इस हिसाब से आपको कुल 90 डायमंड मिलेंगे। यह प्लान 7 दिन तक एक्टिव रहेगा।

Weekly मेंबरशिप

यह मेंबरशिप 7 दिन तक एक्टिव रहेगी। इस प्लान की कीमत 159 रुपये है। इस मेंबरशिप को लेने पर 200 डायमंड इंस्टेंट मिलेंगे। इसके साथ ही 245 डायमंड भी बोनस के रूप में मिलेंगे। इस तरह 445 डायमंड मिल जाएंगे।

मंथली मेंबरशिप

फ्री फायर मैक्स की मंथली मेंबरशिप की कीमत 799 रुपये है। इस लेने पर 1000 डायमंड तुरंत मिलेंगे। कुछ समय बाद आपके अकाउंट में 1500 डायमंड और ऐड कर दिए जाएंगे। इससे डायमंड की संख्या 2500 तक पहुंच जाएगी।

कैसे पाएं फ्री फायर मैक्स की मेंबरशिप ?

  • मेंबरशिप लेने के लिए फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • टॉप में बने डायमंड पर क्लिक करें।
  • यहां आपको मेंबरशिप सेक्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • अब आप अपने अनुसार यहां से मेंबरशिप को चुन सकते हैं।