Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 19, 2024, 05:06 PM (IST)
Free Fire MAX में नया Lucky Draw इवेंट जोड़ा गया है। इस इवेंट में आपको 500 बंडल जीतने का मौका मिल रहा है। हालांकि, यह एक लकी ड्रॉ इवेंट है। ऐसे में रिवॉर्ड पाना आपके लक पर निर्भर करेगा। फ्री फायर मैक्स में रोजाना एक से बढ़कर एक नए इवेंट जोड़े जाते हैं। अगर आप फ्री इन-गेम आइटम्स और रिवॉर्ड पाना चाहते हैं, तो आप इन इवेंट में हिस्सा लेकर अपना लक अजमा सकते हैं। यहां जानें फ्री फायर मैक्स के नए लकी ड्रॉ इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में GlooWall-Flame Arena और वॉइस पैक मिल रहा फ्री, पाने का गोल्डन चांस
Free Fire MAX में नया Lucky Draw इवेंट लाइव हो गया है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में हिस्सा लेकर प्लयेर्स डेली एक-साथ 500 बंडल्स फ्री जीत सकते हैं। गेम डेवलपर कंपनी डेली रिजल्ट जारी करेगी और लकी ड्रॉ के तहत प्लेयर्स को बंडल्स जीतने का मौका मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि अन्य फ्री फायर मैक्स गेम इवेंट की तरह इस इवेंट में भी रिवॉर्ड क्लेम करने के लिए आपको स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स खर्च करने होंगे। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes 30 October 2025: बिना डायमंड के मिल रहे Pet और Outfits आज! ऐसे पाएं
Lucky Draw इवेंट में स्पिन की कीमत की बात करें, तो 1 स्पिन के लिए आपको 9 डायमंड्स खर्च करने होंगे। एक स्पिन के बाद आपको एक टिकट प्राप्त होगी। इस इवेंट का रिजल्ट रोजाना 24 घंटे के अंदर जारी किया जाएगा, जिसमें जानने को मिलेगा कि आपकी टिकट को प्राइज प्राप्त हुआ है या नहीं। गेम में रिजल्ट का एक आइकन दिया गया है। इस आइकन पर क्लिक करके आप रिजल्ट देख सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Step Up Emote इवेंट की एंट्री, Fire Beast Tamer इमोट मिल रहा FREE
1. Free Fire MAX गेम के इस Lucky Draw इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।
2. इसके बाद आपको इवेंट सेक्शन में नए Lucky Draw इवेंट का बैनर दिखेगा।
3. इस बैनर पर क्लिक करके आपको इवेंट का होम पेज दिखेगा।
4. आप महज 9 डायमंड्स खर्च करके एक टिकट खरीद सकते हैं।
5. आपकी टिकट को ईनाम मिलेगा या नहीं यह जानकारी रोजाना कंपनी द्वारा रिलीज की जाएगी।
6. रिजल्ट देखने के लिए आप गेम में दिख रहे रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक कर सकते हैं। यहां आपको आपके द्वारा खरीद टिकट और विनर की लिस्ट देखने को मिलेगी।