Free Fire Max में आज का डेली स्पेशल (Daily Special) स्टोर अपडेट हो गया है। इस खास स्टोर में Husky Fluff बंडल बहुत सस्ते में मिल रहा है। इसके अलावा, स्टोर में आधी कीमत में वेपन लूट क्रेट, हेड बैंड और ग्लू वॉल स्किन भी दी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेली स्पेशल स्टोर को खासतौर पर उन गेमर्स के लिए लाया गया है, जो ज्यादा Diamonds खर्च करने से पहले दो से चार बार सोचते हैं। इस स्टोर से आइटम खरीदने से डायमंड की बचत होती है।
Free Fire Max Daily Special
फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर में आज यानी 3 नवंबर को आधी कीमत में Husky Fluff बंडल को खरीदा जा सकता है। इससे गेम में खिलाड़ियों को काफी क्यूट लुक मिलेगा। इसमें शानदार पिंक विंक ग्लू वॉल स्किन मिल रही है, जिसे 50 प्रतिशत की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यही नहीं स्टोर में Trendy Diver, Skeleton Wildfire मोटरसाइकल, Wavebreaker वेपन लूट क्रेट और Evil Howler Timeline Token जैसे आइटम्स भी सस्ते में मिल रहे हैं।
Items List
- Skeleton Wildfire मोटरसाइकल की असल कीमत 799 डायमंड है, लेकिन इसे स्टोर से 399 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
- AN94 Evil Howler Timeline Token को 10 डायमंड की बजाय 5 डायमंड में पाया जा सकता है।
- Trendy Diver हेडबैंड का प्राइस 499 डायमंड है, मगर इसे डेली स्पेशल स्टोर से 249 डायमंड में अपना बनाया जा सकता है।
- Husky Fluff बंडल डेली स्पेशल में 899 डायमंड की जगह 449 डायमंड में मिल रहा है।
- Pink Wink स्किन को भी 199 डायमंड में स्टोर से खरीदा जा सकता है।
- Wavebreaker वेपन लूट क्रेट 40 की बजाय 20 डायमंड में मिल रहा है।
ऐसे करें स्टोर से खरीदारी
- अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
- होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन के नीचे स्टोर पर टैप करें।
- अब आपको यहां पहले स्थान पर डेली स्पेशल दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां आपको ऊपर बताए गए आइटम मिलेंगे, जिन पर आप क्लिक करके खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।