Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 03, 2024, 10:22 AM (IST)
Free Fire Max में आज का डेली स्पेशल (Daily Special) स्टोर अपडेट हो गया है। इस खास स्टोर में Husky Fluff बंडल बहुत सस्ते में मिल रहा है। इसके अलावा, स्टोर में आधी कीमत में वेपन लूट क्रेट, हेड बैंड और ग्लू वॉल स्किन भी दी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेली स्पेशल स्टोर को खासतौर पर उन गेमर्स के लिए लाया गया है, जो ज्यादा Diamonds खर्च करने से पहले दो से चार बार सोचते हैं। इस स्टोर से आइटम खरीदने से डायमंड की बचत होती है। और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल
फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर में आज यानी 3 नवंबर को आधी कीमत में Husky Fluff बंडल को खरीदा जा सकता है। इससे गेम में खिलाड़ियों को काफी क्यूट लुक मिलेगा। इसमें शानदार पिंक विंक ग्लू वॉल स्किन मिल रही है, जिसे 50 प्रतिशत की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यही नहीं स्टोर में Trendy Diver, Skeleton Wildfire मोटरसाइकल, Wavebreaker वेपन लूट क्रेट और Evil Howler Timeline Token जैसे आइटम्स भी सस्ते में मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधे दाम में मिल रहा Gentleman By Day बंडल