comscore

Free Fire MAX में फ्री मिल रहे गोल्ड कोइंस, आसानी से पा सकते हैं आप

Free Fire MAX डेली मिशन के तहत प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड मिल रहे हैं। गेमर्स गोल्ड कोइंस और फ्री रिवॉर्ड मिलते हैं। ये आइटम फ्री में पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 26, 2024, 02:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री में गोल्ड कोइन्स पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स गोल्ड कोइन के साथ-साथ और भी कई आइटम जैसे Armor Crate मिलेंगे। हालांकि, प्लेयर्स के पास इन आइटम को पाने के लिए केवल आज यानी 26 अगस्त, 2024 तक का ही समय है। इसके लिए ये आइटन रिवॉर्ड लिस्ट से हट जाएंगे। गेमर्स डेली मिशन के जरिए इन आइटम्स को पा सकते हैं। डेवी मिशन के तहत गेमर्स को आज फ्री में गोल्ड कोईन्स मिल रहे हैं, जो कि गेम कि दूसरी करेंसी है। इसके जरिए आप कई आइटम पा सकते हैं। आइये, डेली मिशन और रिवॉर्ड लिस्ट जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire MAX Daily Mission

Free Fire MAX Daily Mission के तहत आपको कई आइटम मिल रहे हैं। डेवी मिशन नाम से ही पता चल रहा है कि गेमर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क करने होंगे। अलग-अलग टास्क करने पर गेमर्स को विभिन्न रिवॉर्ड लेने होंगे। रिवॉर्ड और टास्क लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

रिवॉर्ड और टास्क लिस्ट

प्लेयर्स को गेम में लॉग इन करने पर Armor Crate और BP एक्सचेंज मिलते हैं।
गेमर्स 10 मिनट गेम खेलने से फ्री फायर मैक्स टोकन और 30 BP एक्सचेंज दिए गए हैं।
प्लेयर्स 20 मिनट गेम खेलने से 200 गोल्ड कोईन्स और 30 BP एक्सचेंज मिल रहे हैं।
30 मिनट गेम खेलने पर गोल्ड रॉल वाउचर्स और 60 BP एकस्चेंज मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

रिवॉर्ड के लिए ऐसे करें क्लेम

  • इस रिवॉर्ड को पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Missions के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको दो ऑप्शन Daily और Weekly मिलेंगे। आपको डेली के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद डेली मिशन पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • फिर स्क्रीन पर राइट साइड में रिवॉर्ड की लिस्ट मिलेगा।
  • उस रिवॉर्ड के सामने बने Claim बटन पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करके आप कई सारे रिवॉर्ड पा सकते हैं।