Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 31, 2024, 06:32 PM (IST)
Image: Garena
Free Fire MAX के रैंक मोड में जीत हासिल करना आसान नहीं है। प्लेयर्स को जीतने के लिए कई बातों पर ध्यान रखना होगा। गेमर्स कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो रैंक मोड में उनकी हार का कारण बन जाते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम जीतने में कैरेक्टर्स अहम रोल निभाते हैं। प्लेयर्स को प्लेयर्स सिलेक्ट करते समय कई बातों का ध्यान रखना होगा। आज हम कुछ ऐसे कैरेक्टर की बात करने वाले हैं, जिन्हें गेम के रैंक मोड में यूज करना आपकी बड़ी गलती हो सकती है। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
फ्री फायर मैक्स के Maxim कैरेक्टर की पावर रैंक मोड में प्लेयर्स के लिए सही नहीं है। इस कैरेक्टर का यूज करके आप अपनी मेडकिट्स और हेल्थ आइटम्स को अप्लाई करते हुए स्पीड को बढ़ा सकते हैं। हालांकि, रैंक मोड में इसकी पावर उतनी प्रभावशाली नहीं है। गेम में और भी कई कैरेक्टर हैं, जो हेल्थ के मामले में इससे ज्यादा अच्छे और उपयोगी हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज
यह Free Fire MAX का जबरदस्त कैरेक्टर है, लेकिन रैंक मोड में इसे यूज करना प्लेयर की बड़ी गलती हो सकता है। इसका यूज करने पर आपका गन शॉट 8 सेंकेड्स के लिए हट जाता है। कैरेक्टर का कूलडाउन टाइम 90 सेकेंड्स है। यह कैरेक्टर रैंक मोड में उतना बेहतर और अच्छा ऑप्शन नहीं है। और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
इस लिस्ट में तीसरा नाम Wukong का है। इसके पास Camouflage नाम की पावर है। इस कैरेक्टर का यूज करके आप अपने आपको घास में बदल सकते हैं। इससे आप बुश की तरह दिखने लगते हैं। इस कारण दुश्मन आपको ढूंढ नहीं पाते हैं। हालांकि, रैंक मोड में यह कैरेक्टर उतना फायदेमंद नहीं रहता है। इसका कूलडाउन टाइम भी बहुत ज्यादा है। इस कारण प्लेयर्स को यहां बताए गए कैरेक्टर्स का यूज रैंक मोड में करने से बचना चाहिए।