comscore

Free Fire MAX के रैंक मोड में कभी यूज न करें ये Character, होगा बड़ा मुकसान

Free Fire MAX में प्लेयर्स को कैरेक्टर सिलेक्ट करते समय कई बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। गेमर्स को रैंक मोड में यहां बताए गए कैरेक्टर यूज नहीं करने चाहिए।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 26, 2024, 01:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में कैरेक्टर अहम रोल निभाते हैं। गेमर्स को अपने गेमप्ले के आधार पर सही कैरेक्टर का यूज करना चाहिए। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई कैरेक्टर मिलते हैं। हर कैरेक्टर अलग पावर के साथ आता है। गेमर्स को मोड के अनुसार कैरेक्टर सिलेक्ट करना चाहिए। अगर आप गलत कैरेक्टर सिलेक्टर करेंगे तो आपको इसका बड़ा नुकसान हो सकता है। आज हम यहां गेमर्स को वो कैरेक्टर बताने वाले हैं, जिनका यूज उन्हें गलती से भी रैंक मोड में नहीं करना चाहिए। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Free Fire MAX के रैंक मोड में नहीं करें इन कैरेक्टर का यूज

Wukong

Free Fire MAX के इस कैरेक्टर के पास Camouflage नाम की पावर है। इसका यूज करने पर आप एक ग्रास में बदल जाते हैं और इस के बुश की तरह दिखने लगते हैं। ऐसे में दुश्मन आपको ढूंढ नहीं पाते हैं। रैंक मोड में यह कैरेक्टर ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है, क्योंकि इस कैरेक्टर का कूल डाउन टाइम काफी ज्यादा है। इस कारण अगर आप रैंक मोड में इसका यूज करेंगे तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Maxim

रैंक मोड में यूज होने वाले कैरेक्टर की लिस्ट में Maxim भी नहीं आता है। प्लेयर्स इसका यूज करके गेम से बाहर भी हो सकते हैं। इसके पास कोई खास पावर नहीं है। इसकी मदद से आप अपनी मेडिकिट्स और हेल्थ का यूज करते समय स्पीड बढ़ा सकते हैं। हालांकि, इससे स्पीड पर काफी फर्क पड़ता है, जो कि रैंक मोड में जीतने के लिए सही नहीं है। गेम में कई ऐसे कैरेक्टर हैं, जो इसकी अपेक्षा ज्यादा फायदा देते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Rafael

इस लिस्ट में Rafael का नाम भी शामिल है। यह एक पावरफुल कैरेक्टर है। हालांकि, रैंक मोड में लिए यह ठीक नहीं है। इसका यूज करने पर गन शॉट 8 सेकेंड के लिए हटा जाता है। इस कैरेक्टर का कूलडाउन टाइम 90 सेकेंड है। यह केवल गन शॉट छिपाने के लिए साइलेंसर का यूज करने के लिए सही है। बाकी कैरेक्टर का यूज रैंक मोड में करना आपके लिए फायदेमंद नहीं होगा।