Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 08, 2024, 09:11 AM (IST)
Free Fire MAX प्लेयर्स के बीच क्लैश स्क्वाड मैच काफी पसंद किए जाते हैं। प्रो प्लेयर्स भी ऐसे मैच खेलना चाहते हैं। हालांकि, क्लैश स्क्वाड मैच दीतने प्लेयर्स के लिए आसानी बता नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें लगातार फाइट्स होती हैं। कुल मिलकार सात राउंड्स होते हैं। ज्यादा राउंड जीतने वाली टीम विजेता कहलाती है। इस कारण प्लेयर्स को क्लैश स्क्वाड मैच में लगातार कई जीत हासिल करनी होती है। कुछ गलतियां करके गेमर्स जीत नहीं पाते हैं। आज हम यहां तीन ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से गेमर्स एक के बाद एक ज्यादा क्लैश स्क्वाड मैच जीत सकेंगे। आइये, जानें।
ज्यादातर प्लेयर्स क्लैश स्क्वाड मोड में किल्स हासिल करने पर ध्यान देते हैं। हालांकि, गेमर्स को अंतिम राउंड में सर्वाइव करने पर ध्यान देना चाहिए। आपको दुश्मन से बचकर खेलना होगा। इससे आप फायदे में रहेंगे।
Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड मैच जीतने के लिए गेमर्स के पास अच्छा गन कॉम्बिनेशन होना बहुत जरूरी है। यह एक ऐसी चीज है, जिसके बिना जीतना गेमर्स के लिए बहुत मुश्किल होगा। इसमें लगातार फाइट्स होती हैं, इसलिए प्लेयर्स के पास अच्छी गन होनी चाहिए। गेमर्स को शॉटगन या SMG का यूज करना चाहिए। ये क्लोज रेंज फाइट में काफी उपयोगी होती हैं।
क्लैश स्क्वाड मोड में लगातार जीत हासिल करने के लिए अपनी टीम के साथ अच्छा तालमेल रखें और उसे सपोर्ट करें। अगर आप अकेले होंगे तो सारे दुश्मन आपको आसानी से टार्गेट कर पाएंगे। इससे आप नॉक हो सकते हैं। गेमर्स को एक ही टीम के साथ खेलना चाहिए और एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए साथ में आगे बढ़ना चाहिए।
इन 3 तीरकों को फॉलो करके गेमर्स क्लैश स्क्वाड मोड में आसानी से जीत हासिल कर पाएंगे।