Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 28, 2024, 07:45 PM (IST)
Free Fire MAX में ग्लू वॉल स्किन सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला इन-गेम आइटम है। इस आइटम के जरिए न केवल आप गेम में खुद का बचाव कर सकते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल दुश्मन को चकमा देने और खुद को हील करने के लिए भी किया जा सकता है। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स गेम खेलते हैं, तो जानते होंगे कि इस गेम में कोई भी आइटम फ्री नहीं मिलता है। फ्री फायर मैक्स इन-गेम आइटम्स पाने के लिए आपको डायमंड्स खर्च करने होते हैं और डायमंड्स खरीदने के लिए आपको असली पैसे देने पड़ते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
ऐसे में Free Fire MAX प्लेयर्स ऐसे तरीकों की तलाश में रहते हैं, जिनके जरिए वे बिना डायमंड्स खर्च किए ज्यादा से ज्यादा आइटम्स को अपनी झोली में डाल सकें। अगर आप भी बिना पैसे खर्च किए ग्लू वॉल स्किन पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपकी मदद करने वाला है। आज हम आपको 3 ऐसे तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप फ्री में ग्लू वॉल स्किन पा सकेंगे। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज
Free Fire MAX डेवलपर कंपनी रोजाना कई रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स फ्री में एक से बढ़कर एक इन-गेम आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। इन रिवॉर्ड्स की लिस्ट में कई बार ग्लू वॉल स्किन भी शामिल होती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं। ऐसे में फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए आपको सिर्फ इंडियन रीजन के रिडीम कोड्स को ही इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा, ये कोड्स सिर्फ 12 घंटों के लिए ही लाइव रहते हैं। साथ ही इनका इस्तेमाल पहले 500 प्लेयर्स ही कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
फ्री फायर मैक्स गेम में रोजाना नए-नए इवेंट्स लाइव होते हैं। इन इवेंट्स के जरिए भी आप गेम में एक से बढ़कर एक रिवॉर्ड्स फ्री में पा सकते हैं। हालांकि, इन इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए आपको स्पिन करना पड़ता है। वहीं, स्पिन करने के लिए आपको डायमंड्स खर्च होते हैं। कुछ तय स्पिन के बाद आपको रिवॉर्ड के तौर पर ग्रैंड्स प्राइज को मिलता ही है। इन प्राइज की लिस्ट में प्रीमियम गन स्किन व ग्लू वॉल स्किन आदि शामिल होती है।
फ्री फायर मैक्स में कई मिशन भी रिलीज होते हैं। इन मिशन में हिस्सा लेकर भी आप ग्लू वॉल स्किन जैसे प्रीमियम इन-गेम आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं।