comscore

Free Fire MAX में फ्री Gloo Wall स्किन पाने के तीन सबसे आसान तरीके, जानें कैसे

Free Fire MAX गेम में ग्लू वॉल स्किन सबसे पसंदीदा इन-गेम आइटम्स में से एक है। ग्लू वॉल के जरिए आप गेम में खुद का बचाव कर सकते हैं। यहां जानें बिना डायमंड्स खर्च किए गेम में कैसे फ्री पाएं ग्लू वॉल स्किन।

Published By: Manisha | Published: May 28, 2024, 07:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में ग्लू वॉल स्किन लोकप्रिय आइटम्स में से एक है
  • इस आइटम के जरिए गेम में कर सकते हैं खुद का बचाव
  • बिना डायमंड खर्च किए फ्री में पाएं ग्लू वॉल स्किन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में ग्लू वॉल स्किन सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला इन-गेम आइटम है। इस आइटम के जरिए न केवल आप गेम में खुद का बचाव कर सकते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल दुश्मन को चकमा देने और खुद को हील करने के लिए भी किया जा सकता है। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स गेम खेलते हैं, तो जानते होंगे कि इस गेम में कोई भी आइटम फ्री नहीं मिलता है। फ्री फायर मैक्स इन-गेम आइटम्स पाने के लिए आपको डायमंड्स खर्च करने होते हैं और डायमंड्स खरीदने के लिए आपको असली पैसे देने पड़ते हैं। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update: Thorny Desire Bundle से लेकर Foxlight Phantom Bundle तक गेम में ये 3 शानदार बंडल्स की एंट्री

ऐसे में Free Fire MAX प्लेयर्स ऐसे तरीकों की तलाश में रहते हैं, जिनके जरिए वे बिना डायमंड्स खर्च किए ज्यादा से ज्यादा आइटम्स को अपनी झोली में डाल सकें। अगर आप भी बिना पैसे खर्च किए ग्लू वॉल स्किन पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपकी मदद करने वाला है। आज हम आपको 3 ऐसे तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप फ्री में ग्लू वॉल स्किन पा सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update आने के बाद लाइव हुआ नया इवेंट, 3000 Gold और बैनर मिल रहा फ्री

रिडीम कोड्स

Free Fire MAX डेवलपर कंपनी रोजाना कई रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स फ्री में एक से बढ़कर एक इन-गेम आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। इन रिवॉर्ड्स की लिस्ट में कई बार ग्लू वॉल स्किन भी शामिल होती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं। ऐसे में फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए आपको सिर्फ इंडियन रीजन के रिडीम कोड्स को ही इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा, ये कोड्स सिर्फ 12 घंटों के लिए ही लाइव रहते हैं। साथ ही इनका इस्तेमाल पहले 500 प्लेयर्स ही कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update हुआ लाइव, Neon City के साथ मिलेगा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें डाउनलोड

Free Fire Max इवेंट्स

फ्री फायर मैक्स गेम में रोजाना नए-नए इवेंट्स लाइव होते हैं। इन इवेंट्स के जरिए भी आप गेम में एक से बढ़कर एक रिवॉर्ड्स फ्री में पा सकते हैं। हालांकि, इन इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए आपको स्पिन करना पड़ता है। वहीं, स्पिन करने के लिए आपको डायमंड्स खर्च होते हैं। कुछ तय स्पिन के बाद आपको रिवॉर्ड के तौर पर ग्रैंड्स प्राइज को मिलता ही है। इन प्राइज की लिस्ट में प्रीमियम गन स्किन व ग्लू वॉल स्किन आदि शामिल होती है।

मिशन

फ्री फायर मैक्स में कई मिशन भी रिलीज होते हैं। इन मिशन में हिस्सा लेकर भी आप ग्लू वॉल स्किन जैसे प्रीमियम इन-गेम आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं।