Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 24, 2025, 09:05 AM (IST)
Free Fire Max में शानदार गेमिंग इवेंट लाइव हैं, जिनमें से एक ‘Bowl For Booyah’ है। इसमें प्रीमियम स्काईबोर्ड और 1000 गोल्ड कॉइन दिए जा रहे हैं, जिन्हें बिना डायमंड के पाया जा सकता है। इसके साथ लक रॉयल वाउचर भी क्लेम करने का सुनहरा चांस मिल रहा है। इसकी मदद से लक रॉयल इवेंट में जाकर अल्ट्रा प्रीमियम रिवॉर्ड को अपने नाम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम
Free Fire Max का यह टास्क बेस्ड इवेंट है। इसमें दिए गए टास्क को पूरा करने के बाद रिवॉर्ड के तौर पर 1000 गोल्ड कॉइन और Booyah Victor स्काईबोर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा, लक रॉयल वाउचर को भी पाया जा सकेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 2 December 2025: मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड
और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim
1. BR/CS मैच में पांच बार बोयाह या फिर तीन बार क्रिकेट आइलैंड मोड में खेलने पर 1000 गोल्ड कॉइन मिलेंगे।
2. BR/CS मैच में दस बार बोयाह या छह बार क्रिकेट आइलैंड मोड खेलने पर तीन लक रॉयल वाउचर मिलेंगे।
3. दस बार क्रिकेट आइलैंड मोड खेलने या फिर 15 बार BR/CS मैच में जीतने पर बोयाह विक्टर स्काईबोर्ड मिलेगा।
ऊपर बताए गए ईनाम को पाने के लिए यहां बताए गए स्टेप फॉलो करें :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट 20 मई 2025 को लाइव हुआ था, जो अब गेमर्स के लिए 25 मई तक लाइव रहेगा। इस दौरान प्लेयर्स केवल टास्क से शानदार आइटम अपने नाम कर सकते हैं। इससे उनके डायमंड की बचत भी होगी।