Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 03, 2025, 09:17 AM (IST)
Free Fire Max में 8TH Anniversary का जश्न बरकरार है। इसके तहत एक से बढ़कर एक इवेंट लाइव किए जा रहे हैं। इनमें से एक All Aboard! इवेंट है। इसमें वॉइस नोट और वेपन स्किन जैसे शानदार रिवॉर्ड मिल रहे हैं। इन्हें फ्री में क्लेम किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि इस गेमिंग इवेंट से गेमर्स को बहुत फायदा होगा और उनका एक भी डायमंड इस्तेमाल नहीं होगा। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गेम डेवलपर Garena के मुताबिक, Free Fire Max All Aboard! इवेंट हाल ही में लाइव हुआ है। यह 7 जुलाई 2025 तक जारी रहेगा। इस बीच गेमर्स चुनिंदा टास्क पूरा करके All ABOARD! let’s roll! वॉइस नोट, Beyond Infinity वेपन स्किन और 2 गोल्ड रॉयल वाउचर पा सकते हैं। इससे आपके Diamonds की बचत होगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
आपको बता दें कि यह टास्क बेस्ड इवेंट है। इसमें आपको डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।