Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Aug 29, 2025, 08:58 AM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले आइटम और उसके रिडीम कोड जितने फेमस हैं, उतना ही डेली स्पेशल भी गेमर्स के बीच पॉपुलर है। इस स्टोर की खास बात यह है कि इसमें मिलने वाले आइटम को बहुत सस्ते में खरीदा जा सकता है। गेम डेवलपर गरेना का मानना है कि इस स्टोर को स्पेशली प्लेयर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इसमें मिलने वाले आइटम आम स्टोर की तुलना में बहुत सस्ते मिलते हैं। यहां से खरीदारी करने पर डायमंड की बचत होती है। और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max का डेली स्पेशल सेक्शन रोजाना अपडेट होता है। इसमें गेमर्स के लिए प्रीमियम आइटम उपलब्ध कराए जाते हैं। इन पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाती है, जिससे इन्हें आधी कीमत में अनलॉक किया जा सकता है। इस स्टोर से सबसे ज्यादा फायदा उन खिलाड़ियों को होता है, जो डायमंड खर्च करने से पहले कई बार सोचते हैं। और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट
BP S8 Token डेली स्पेशल में 5 डायमंड में मिल रहा है। इसकी असली कीमत 10 डायमंड है।
Deep Aqua बंडल की असली कीमत 899 डायमंड है, लेकिन डेली स्पेशल से इसे 449 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
Gloo Wall – Glo Technica स्किन डेली स्पेशल सेक्शन में 299 डायमंड में अवेलेबल है। इसकी ओरिजनल कीमत 599 डायमंड है।
Vampire (Facepaint) को डेली स्पेशल से 99 डायमंड की जगह 49 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
Well Done! डेली स्पेशल की कीमत 99 डायमंड है। हालांकि, डेली स्पेशल से आप इसे 49 डायमंड में अनलॉक कर सकते हैं।
Flaming Bionica Weapon Loot Crate को 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम