comscore

Free Fire Max में Weight Training इमोट पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में Weight Training Emote पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें डेली स्पेशल स्टोर में आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Nov 06, 2024, 04:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Weight Training इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस आइटम को Daily Special स्टोर का हिस्सा बनाया गया है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए इन-गेम आइटम्स को शामिल किया जाता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं और गेम में नए आइटम्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए काफी स्पेशल रहने वाला है। इस स्टोर के जरिए आप गेम के आइटम्स को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्टोर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 23 November 2025: मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स, गोल्ड और कैरेक्टर आउटफिट्स, जल्दी करें रिडीम

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर में आज आपको Weight Training Emote और Magical Fox Bundle फ्री पाने का मौका मिल रहा है। डेली स्पेशल स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर की खासियत यह है कि यहां पर मिलने वाले सभी आइटम्स डिस्काउंट में खरीदे जा सकते हैं। इस स्टोर के सभी आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत तक का ऑफ देती है। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास। news और पढें: Free Fire Max आधे Diamond में दे रहा Bony Memorial ग्लू वॉल Skin, ऐसे करें अनलॉक

Daily Special Reward List

1. Weight Training Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, लेकिन इसे आज आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Faded Wheel इवेंट, फ्री में मिल रहा प्रीमियम Carnival Funk Emote

2. BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, वहीं आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए इस 5 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

3. Skeleton Mistress की कीमत 899 डायमंड्स है, लेकिन अभी इसे 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Magical Fox Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Ryden Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आज 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. Phantom Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

फ्री फायर मैक्स में इन आइटम्स को क्लेम करने के लिए आपको सबसे पहले स्टोर सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद यहां आपको सबसे टॉप पर डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।