comscore

Free Fire Max में Tidal Wave Katana पाने का मौका, आधे Diamonds होंगे खर्च

Free Fire Max में आज Tidal Wave Katana और Underworld Wrecker Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें Daily Special स्टोर में ऐसे करें क्लेम।

Published By: Manisha | Published: Jan 06, 2025, 06:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Tidal Wave Katana और Underworld Wrecker बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को Daily Special स्टोर में शामिल किया गया है। अगर आप गेम में कम डायमंड्स खर्च करके नए-नए इन-गेम आइटम्स पाना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके काफी काम आने वाला है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है, जिन पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। आमतौर पर इस स्टोर में आपको BP टोकन, नए-नए बंडल्स और ग्लू वॉल स्किन जैसे आइटम्स मिलते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आप Underworld Wrecker बंडल मिल रहा है, जिसमें टॉप, बॉटम, शूज, हेड व फेसपेंट शामिल हैं। इसके अलावा, आज इस स्टोर में आप Tidal Wave Katana को भी आधी कीमत में पा सकते हैं। साथ ही आज Happy Shiba ग्लू वॉल स्किन को भी इस स्टोर में शामिल कर लिया गय है। यहां देखें आज इस स्टोर में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Daily Special

1. Tidal Wave Katana की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर में आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 249 डायमंड्स में बेचा जा रहा है। news और पढें: Free Fire Max में Astro Egghunter पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

2. BP S12 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो आज 5 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Underworld Wrecker Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आज के स्टोर से 599 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

4. Phantom Bear की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. Spikey Spine Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Happy Shiba Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो आज 199 डायमंड्स में मिल रहा है।

Daily Special Store

1. इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको अपने फोन में सबसे पहले Free Fire Max गेम ओपन करनी होगी।

2. इसके बाद गेम में स्टोर सेक्शन पर जाएं।

3. यहां आपको Daily Special स्टोर के सेक्शन पर जाना है।

4. यहां आप आज मिलने वाले सभी आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।