
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2025, 03:41 PM (IST)
Free Fire Max में आज Thrash Metallic ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी ने इस ग्लू वॉल स्किन को फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर में एड किया है। इस स्टोर के जरिए आप गेम से डिस्काउंट में नए इन-गेम आइटम्स को खरीद सकते हैं। अगर आप गेम में अपने पैसे खर्च करके डायमंड्स नहीं रखते या फिर आपके पास गेम में कम डायमंड्स बचे हों, तो यह डेली स्पेशल स्टोर आपके काफी काम का साबित हो सकता है। इस स्टोर के जरिए आप कम कीमत में नए इन-गेम आइटम्स को खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो आज इस स्टोर में आपको Thrash Metallic Gloo Wall skin, Iced Glare Bundle व Adventure Dawn (Top) कलर ऑप्शन जैसे इन-गेम आइटम्स को पाने का मौका मिल रहा है। डेली स्पेशल स्टोर की खूबी की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में सभी आइटम्स को आप उनकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। गेम में किसी भी तरह के आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल होता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
डायमंड्स को यूजर्स असली पैसों से खरीदते हैं। ऐसे में सभी यूजर्स ऐसे-ऐसे तरीके ढूंढते रहते हैं, जिसमें उन्हें कम खर्च में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट इन-गेम आइटम्स मिल जाए। डेली स्पेशल स्टोर इसी लिहाज से आपकी मदद करता है। यहां देखें आज किस-किस आइटम्स को आप डेली स्पेशल स्टोर से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
1. Chips Case Loot Box की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर के जरिए 149 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
2. BP S7 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आधी कीमत में 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
3. Iced Glare Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि 599 डायमंड्स में आज खरीदा जा सकता है।
4. Adventure Dawn (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Thrash Metallic Gloo Wall Skin की कीमक 599 डायमंड्स है, जिसे आप आज 299 डायमंड्स में ही खरीद सकेंगे।
6. Haven Warrior (SCAR + MP40) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स की है, जिसे आज 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।