comscore

Free Fire Max में The Swan Emote पाने का मौका, तुरंत ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में डेली स्पेशल स्टोर अपडेट कर दिया गया है। इस स्टोर में आज The Swan इमोट पाने का मौका मिल रहा है। देखें लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Oct 17, 2024, 04:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में The Swan इमोट पाने का मौका मिल रहा है। यह इमोट आज Daily Special स्टोर का हिस्सा है। इमोट के अलावा इस स्टोर में आपको कई अन्य आइटम्स जैसे बंडल व वेपन लूट क्रिएट जैसे आइटम्स पाने का मौका मिलेगा। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में अपने दुश्मन को हराने व जीतने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स की लिस्ट में राइफल, स्नाइपर, ग्रेनेड्स, पेट्स, कैरेक्टर आउटफिट, इमोट व ग्लू वॉल स्किन आदि शामिल होते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim

Daily Special

Free Fire Max के इन आइटम्स को गेम में खरीदा जाता है। इन्हें खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। सभी जानते हैं कि डायमंड्स को गेम में असली पैसों से खरीदा जाता है। ऐसे में ज्यादातर प्लेयर इन डायमंड्स को ज्यादा खर्च करने से बचते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए Daily Special स्टोर लाइव किया जाता है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 December: मुफ्त मिलेंगे डायमंड, खास हथियार और स्किन्स, जल्दी करें

डेली स्पेशल स्टोर में रोजाना कई आइटम्स को शामिल किया जाता है। खास बात यह है कि इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट यानी आम दिनों के मुकाबले आधी कीमत में खरीदे जा सकते हैं। इस स्टोर को आप फ्री फायर मैक्स स्टोर में एक्सेस कर सकते हैं। यहां देखें आज डेली स्पेशल स्टोर में क्या कुछ शामिल किया गया है। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त

Daily Special Reward List

1. Ghastly Flames Loot Box Crate की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे 149 डायमंड्स है।

2. MPS- Platinum Divinity Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

3. Sakura Clubber Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. MC Funk (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

5. The Swan Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे 99 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

6. Enflamed Terror (MAC10+ Kingfisher) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।