comscore

Free Fire Max में Rubescent War Bundle और Crazy Guitar Emote पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire Max का Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से Rubescent War Bundle और Crazy Guitar Emote जैसे आइटम्स को पाया जा सकता है।

Published By: Manisha | Published: May 05, 2025, 05:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: आज प्लेयर्स Rubescent War Bundle को आधी कीमत में अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, गेम डेवलपर कंपनी ने इस बंडल को Daily Special स्टोर में एड किया है। डेली स्पेशल स्टोर की खूबी की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप महंगे बंडल को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Bizon Ring इवेंट, Bizon Metalgreymon Power पाएं बिल्कुल फ्री

Free Fire Max में मौजूद Rubescent War Bundle की बात करें, तो इसमें टॉप, बॉटम, शूज, मास्क व हेड आदि शामिल है। अगर आप गेम में मौजूद अपने कैरेक्टर आउटफिट से बोर हो चुके हैं, तो आज आप आधी कीमत में इस स्टाइलिश बंडल को अपने नाम कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया फ्री फायर डेली स्पेशल स्टोर में सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Skull Incarnate बंडल, ऐसे करिए Unlock

आज फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर से Rubescent War Bundle के अलावा, इस स्टोर से Crazy Guitar Emote व Mr. Nutcracker Weapon Loot Crate आदि को भी आधे दाम में खरीदा जा सकता है। यहां देखें आज इस स्टोर में आज आपको क्या कुछ मिलने वाला है। यहां देखें आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 20 November 2025: फ्री पाएं Diamonds-Evo Gun Skin, आ गए आज के रिडीम कोड्स

Free Fire Max Daily Special

1. Crazy Guitar Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज Daily Special स्टोर से 299 डायमंड्स में मिल जाएगा।

2. BP S13 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज आपको महज 5 डायमंड्स में ही मिल जाएगा।

3. Rubescent War Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे Daily Special स्टोर के जरिए 599 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

4. Clubber Sunglasses की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको आप 199 डायमंड्स में मिल जाएगा।

5. Force of Fire की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Mr. Nutcracker Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।