
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 09, 2025, 03:00 PM (IST)
Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल मिल रहा है। इस बंडल को आप Daily Special स्टोर से सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आप गेम में अपने कैरेक्टर को नया लुक देना चाहते हैं, तो यह रेयर बंडल आपके लिए ही है। खास बात यह है कि इस बंडल को आप आज डेली स्पेशल स्टोर से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। डेली स्पेशल की सबसे बड़ी खूबी ही यही है कि यहां से आप इन-गेम आइटम्स को हाफ रेट्स में क्लेम कर सकते हैं। आज इस सेक्शन से आप Riptide Vanguard बंडल के साथ-साथ Death Guardian Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स मिल रहे हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max के Top-3 गेमिंग इवेंट, Eternal Avenger Bundle के साथ पाएं एक्सक्लूसिव Weapon Skin फ्री
Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर से आप Riptide Vanguard और Death Guardian Gloo Wall Skin जैसे इन-गेम आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल एक खास सेक्शन है। इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में आप उन्हें हाफ रेट में खरीद सकते हैं। यहां जानें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 9 October 2025: Free में करें Characters समेत ढेरों Premium आइटम आज
1. Eternal Diamonds Head की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamonds में मिल रहा Gentle-Man Bundle, अभी लपकें गजब ऑफर
2. BP S9 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप आज 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Parang Emerald Slicer की कीमत 499 डायमंड्स है, जो कि आप 249 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Riptide Vanguard Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Death Guardian Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Hypercore Blues (VECTOR + G18) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
1. सबसे पहले Free Fire Max गेम ओपन करें।
2. यहां आप स्टोर सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल का सेक्शन दिखेगा।
4. इस सेक्शन पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को कम दाम में पा सकते हैं।