16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Party Dance Emote और Rookie Devil Bundle पाने का मौका, ऐसे पाएं

Free Fire Max में आज आप Party Dance Emote और Rookie Devil Bundle जैसे आइटम्स पा सकते हैं। इन्हें Daily Special स्टोर में एड किया गया है।

Published By: Manisha

Published: May 06, 2025, 05:05 PM IST

Emote (14)

Free Fire Max Daily Special: आज गेम में Party Dance इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट के जरिए आप फ्री फायर मैक्स गेम में मैच जीतने के बाद जीत का जश्न मना सकते हैं। इस इमोट में कैरेक्टर खुशी से पार्टी डांस करता नजर आएगा। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में शानदार ग्राफिक्स व स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। गेम में मैच जीतने के लिए कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर प्लेयर्स वेपन्स और कैरेक्टर पर अपनी इन-गेम करेंसी डायमंड्स खर्च करते हैं। वेपन्स व कैरेक्टर के अलावा भी गेम में कई ऐसे आइटम्स मौजूद है, जिनके जरिए आप अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को इम्पूव्ड कर सकते हैं।

Free Fire Max इमोट की बात करें, तो इसके जरिए आप गेम में अपने कैरेक्टर के लिए शानदार ग्राफिक्स मूवमेंट पा सकते हैं। इन इमोट्स के जरिए आप गेम में अपने दुश्मनों को मैच के लिए चुनौती देने के साथ-साथ जीत का जश्न भी मना सकते हैं। वहीं, फ्री फायर मैक्स Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए Party Dance Emote और Rookie Devil Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है।

डेली स्पेशल स्टोर की बात करें, तो यह एक खास स्टोर है जिसके अपडेट होने का इंतजार प्लेयर्स करते हैं। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर करती है। ऐसे में आप उन्हें आधी कीमत में खरीद सकते हैं।

Daily Special

1. BP S7 Token की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि Daily Special स्टोर में 20 डायमंड्स में आज मिल रहा है।

2. Rookie Devil Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप गेम में 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Weekend Clubber (Bottom) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आज 199 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Otho Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप आज 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. MP 40 Sneaky Clown Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

TRENDING NOW

6. Party Dance Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आज आपको सिर्फ 99 डायमंड्स में ही मिल जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language