Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 06, 2025, 05:04 PM (IST)
Free Fire Max में Netherworld Troops ग्लू वॉल स्किन आज पाने का मौका मिल रहा है। यह ग्लू वॉल स्किन देखने में काफी आकर्षित है, जिसमें खतरे का लाल रंग और शानदार डिजाइन देखने को मिलता है। इसके अलावा, आज के डेली स्पेशल में शानदार बंडल व वेपन लूट क्रिएट को भी शामिल किया गया है। डेली स्पेशल स्टोर की बात करें, तो यह फ्री फायर मैक्स का एक स्पेशल स्टोर है। इस स्टोर से आप इन-गेम आइटम्स को डिस्काउंट कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
Free Fire Max में किसी प्रकर के इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, डायमंडस को खरीदने के लिए गेम में असली पैसे लगाए जाते हैं। अगर आप गेम में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर के जरिए आप इन-गेम आइटम्स को डिस्काउंटेड कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्टोर पर सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इन्हें आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा Graffiti Cameraman इमोट, जानें कैसे करें Claim
आज इस स्टोर से आप Netherworld Troops Gloo Wall Skin, Gentleman by Day Bundle और FAMAS Moonwalk Loot crate जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 26 November 2025: जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Outfits-Gloo Wall स्किन आज
1. BP S1 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।
2. Gentleman by Day Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर के जरिए 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Adventure Dawn (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में 299 डायमंड्स यानी आधी कीमत में खरीद सकते हैं।
4. FAMAS Moonwalk Loot crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रही है।
5. Watermelon Pan की कीमत 299 डायमड्ंस है, जो कि 149 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Netherworld Troops Gloo Wall Skin की कीमत वैसे 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।