Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 04, 2025, 03:55 PM (IST)
Free Fire Max में Moon Flip Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट के जरिए आपको गेम में अपने कैरेक्टर के लिए यूनिक एक्शन मिलता है, जिसके जरिए आप गेम में अपना स्वैग दिखा सकते हैं। सिर्फ इमोट ही नहीं बल्कि इस सेक्शन के जरिए आप गेम में Sweetie Villain Bundle को भी आधी कीमत में खरीद सकेंगे। अगर आप गेम में अपने लिए आधी कीमत देकर नए-नए इन-गेम आइटम्स पाना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है। यह सेक्शन इस गेम में काफी पॉपुलर है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम
Free Fire Max में Daily Special काफी फेमस सेक्शन है। इस सेक्शन में सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद उन आइटम्स को आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसमें दुश्मन से लड़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। वैसे तो इन आइटम्स को गेम में पैसे देकर खरीदा जाता है, लेकिन अगर आप यदि अपने पैसों की बचत करना चाहते हैं तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है। यहां से आप 100 डायमंड्स की कीमत वाले आइटम को 50 डायमंड्स में पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
1. Grenade Explosion Academy की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि Daily Special से 149 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स
2. BP S2 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Sweetie Villain Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Cubic Bunny की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको 199 डायमंड्स में मिलेगा।
5. Night Bite (Charge Buster + Kar98K) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिलने वाला है।
6. Moon Flip की कीमत 199 डायमंडस है, जिसे आप 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। कम खर्च में तगड़े आइटम्स पाने का यह शानदार तरीका है।