
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 12, 2025, 10:39 AM (IST)
Free Fire Max में King Boxer Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप आज फ्री फायर मैक्स से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, यह बंडल Daily Special स्टोर में लिस्ट है। जहां से आप अक्सर इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सिर्फ यह बंडल ही नहीं बल्कि आज डेली स्पेशल सेक्शन के जरिए आप Pink Wink Gloo Wall Skin व BP S10 Token जैसे आइटम्स को भी पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 12 October 2025: आ गए रिडीम कोड्स, EVO SCAR Megalodon Alpha गन स्किन जैसे रिवॉर्ड्स फ्री में पाएं
Free Fire Max गेम में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए आप रोजाना नए-नए इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद पाते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर कंपनी 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देती है। ऐसे में आप उस आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज डेली स्पेशल स्टोर से King Boxer Bundle और Pink Wink Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Tecnojoy GlooWall स्किन, अभी करें Unlock
1. Stereo Noisemaker (Shoes) की कीमत 349 डायमंड्स है, जो कि आपको 174 डायमंड्स में मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया Ring इवेंट, मुफ्त में पाएं Cosmic Chaos स्किन आज
2. BP S10 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
3. King Boxer Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में डेली स्पेशल स्टोर से पा सकते हैं।
4. Force of Earth की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप आ 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. Fierce Demilord (Thompson + Woodpecker) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Pink Wink Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डामंड्स में क्लेम किया जा सकता है।
1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल का सेक्शन मिल जाएगा।
4. इस सेक्शन पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकते हैं।