comscore

Free Fire Max में आज Heartseeker (Groza+VSS) Weapon Loot Crate पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire Max में Heartseeker (Groza+VSS) Weapon Loot Crate और Moon Flip Emote पाने का मौका मिल रहा है। डेली स्पेशल में हाफ रेट में करें क्लेम।

Published By: Manisha | Published: Mar 17, 2025, 04:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Heartseeker (Groza+VSS) Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। इस वेपन लूट क्रिएट को गेम डेवलपर कंपनी ने Daily Special स्टोर में एड किया है। यह स्टोर रोजाना अपडेट होती है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जा सकता है, जिन्हें आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। वेपन लूट क्रिएट के अलावा इस स्टोर में आज Moon Flip Emote और Gentleman By Day Bundle को भी शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, मुफ्त में मिल रही Moco Month व्हीकल स्किन

Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स गेम में सस्ते इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद उन्हें आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स गेम में अपने डायमंड्स बचाकर रखने के तरीके ढूंढते रहते हैं। डेली स्पेशल स्टोर इसका ही एक जरिया है। डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आप सस्ते में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैंय़ news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 22 January 2026 : आज Bundle-Skins मिल रही फ्री, ऐसे करें रिडीम

आज इस स्टोर के जरिए आपको Heartseeker (Groza+VSS) Weapon Loot Crate, Gentleman By Day Bundle व Moon Flip Emote जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी रिवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Bura Na Mano Emote पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Daily Special

1. BP S7 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आज आधी कीमत 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

2. K.O. Night- Shock (Shoes) की कीमत 249 डायमंड्स है, जिसे आप आज 124 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Gentleman By Day Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको 449 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Swordsman Legends की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

5. Heartseeker (Groza+VSS) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिलेगा।

6. Moon Flip Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप आज 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।