05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Graceful Beast बंडल आज पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Graceful Beast बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Nov 28, 2024, 04:56 PM IST

Game (26)

Free Fire Max में आज Graceful Beast बंडल पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर में रोजाना कई आइटम्स को एड किया जाता है। इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस वजह से प्लेयर्स के बीच यह स्टोर काफी पॉपुलर है। इस स्टोर के जरिए वे कम डायमंड्स में कई सारे आइटम्स खरीद सकते हैं।

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज Graceful Beast बंडल और Hysteria Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर में प्लेयर्स विभिन्न प्रकार के इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्टोर में सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिलता है।

आपको बता दें, फ्री फायर मैक्स में किसी भी आइटम को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स की जरूरत होती है। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से पाया जाता है। ऐसे में आप गेम में जो-जो आइटम्स खरीदेंगे, उसके लिए आपको गेम में अपने पैसे लगाने होंगे। कई लोग गेम में पैसे लगाने से बचते हैं। अगर आप गेम में कम डायमंड्स खर्च करना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है।

Free Fire Max Daily Special

1. Predatory Cobra (MP40) Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. Hysteria Weapon Loot Crate की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Meow (Facepaint) की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

4. Kenta Bobblehead की कीमत 49 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर के तहत 99 में खरीद सकते हैं।

5. Hysteria Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

TRENDING NOW

6. Rampage Hyperbook की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 349 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language