comscore

Free Fire Max में Graceful Beast बंडल आज पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Graceful Beast बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Nov 28, 2024, 04:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Graceful Beast बंडल पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर में रोजाना कई आइटम्स को एड किया जाता है। इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस वजह से प्लेयर्स के बीच यह स्टोर काफी पॉपुलर है। इस स्टोर के जरिए वे कम डायमंड्स में कई सारे आइटम्स खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Bizon Ring इवेंट, Bizon Metalgreymon Power पाएं बिल्कुल फ्री

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज Graceful Beast बंडल और Hysteria Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर में प्लेयर्स विभिन्न प्रकार के इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्टोर में सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिलता है। news और पढें: Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Skull Incarnate बंडल, ऐसे करिए Unlock

आपको बता दें, फ्री फायर मैक्स में किसी भी आइटम को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स की जरूरत होती है। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से पाया जाता है। ऐसे में आप गेम में जो-जो आइटम्स खरीदेंगे, उसके लिए आपको गेम में अपने पैसे लगाने होंगे। कई लोग गेम में पैसे लगाने से बचते हैं। अगर आप गेम में कम डायमंड्स खर्च करना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 20 November 2025: फ्री पाएं Diamonds-Evo Gun Skin, आ गए आज के रिडीम कोड्स

Free Fire Max Daily Special

1. Predatory Cobra (MP40) Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. Hysteria Weapon Loot Crate की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Meow (Facepaint) की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

4. Kenta Bobblehead की कीमत 49 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर के तहत 99 में खरीद सकते हैं।

5. Hysteria Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

6. Rampage Hyperbook की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 349 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।