comscore

Free Fire Max में FFWS 2021 Pup पेट स्किन पाने का मौका, ऐसे तुरंत करें क्लेम

Free Fire Max में FFWS 2021 Pup Pet Skin आज पाने का मौका मिल रहा है। इस आइटम को Daily Special स्टोर का हिस्सा बनाया गया है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 29, 2025, 04:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज प्लेयर्स को FFWS 2021 Pup Pet Skin पाने का मौका मिल रहा है। इस शानदार पेट स्किन को Daily Special स्टोर में शामिल किया गया है। यह पेट स्किन आपके पेट को शानदार रोबोटिक बॉडी प्रोवाइड करती है, जो देखने में काफी फ्यूचरिस्टिक लगता है। सिर्फ पेट स्किन ही नहीं इस स्टोर में आज शानदार बंडल और ग्लू वॉल स्किन को भी जगह दी गई है। फ्री फायर मैक्स गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इसके साथ ही इन आइटम्स को गेम में कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन मिलता है। आज के डेली स्पेशल आइटम्स के जरिए आप अपने मौजूद इन-गेम आइटम्स को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 21 November: आ गए आज के रिडीम कोड्स, डायमंड्स पाएं फ्री

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज प्लेयर्स FFWS 2021 Pup Pet Skin और Sunset Explorer Bundle और Dragon Bite Gloo Wall skin पाने का मौका मिल रहा है। इस स्टोर की खासियत की बात, करें तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। ज्यादातर प्लेयर्स गेम में अपने कीमती डायमंड्स खर्च करने से पहले दो बार सोचते हैं। अगर आप भी अपने डायमंड्स को सेव करना चाहते हैं, तो यह डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Bizon Ring इवेंट, Bizon Metalgreymon Power पाएं बिल्कुल फ्री

Daily Special

1. BP S12 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Skull Incarnate बंडल, ऐसे करिए Unlock

2. Candy Bounty (Top) की कीमत 749 डायमंड्स है, जिसे आप 374 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

3. Sunset Explorer Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज डेली स्पेशल स्टोर में 449 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Strom Surge (Kingfisher + M24) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो आज 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Dragon Bite Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. FFWS 2021 Pup Pet Skin की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे 49 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए गेम में स्टोर सेक्शन पर जाएं। यहां आपको डेली स्पेशल स्टोर का सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन में जाकर आप आज मिलने वाले आइटम्स को क्लेम कर सकते हैं।