
Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। यह गेम अपने शानदार ग्राफिक्स और गेमप्ले के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, गेम में आए दिन नए-नए इवेंट्स की एंट्री होती रहती है। इन इवेंट्स के जरिए प्लेयर्स गेम में मिलने वाले धांसू आइटम्स को पाने का मौका मिलता है। अगर आप बिना पैसे खर्च किए गेम में इन आइटम्स को पाना चाहते हैं, तो आप इन इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं। ऐसा ही एक इवेंट गेम में लाइव हो चुका है। इस इवेंट के जरिए आपको गेम में Duo Emote पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Free Fire Max में कुछ समय पहले Legendary Aurora इवेंट की एंट्री हुई है। इस इवेंट के जरिए गेम में आपको कई तरह के धांसू आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप गेम में नए-नए आइटम्स को ट्राई करना पसंद करते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए ही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इवेंट गेम के अन्य इवेंट्स से थोड़ा अलग है। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको स्पिन करना होगा। वहीं, स्पिन करने के लिए गेम में अपने पैसे खर्च करने होंगे।
Legendary Aurora इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है। वहीं, 10+ 1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड्स है। ऐसे में नए रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। स्पिन करके आप गेम में अपना लक अजमा सकते हैं और इन रिवॉर्ड्स के लिए क्लेम कर सकते हैं।
1. Duo Emote
2. Look Changer
3. Battle Card
4. Arrival Animation
5. Aurora Token
6. Frosty Band
1. इस इवेंट के को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Free Fire Max गेम ओपन करना होगा।
2. इसके बाद इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको Legendary Aurora इवेंट का सेक्शन दिखाई देगा।
4. इस सेक्शन पर क्लिक करके आप Duo Emote जैसे आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language