19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में आज खतरनाक Dragon Bite ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Dragon Bite Gloo Wall skin पाने का मौका मिल रहा है। इस खतरनाक लुक वाली ग्लू वॉल स्किन को पाने का यह है आसान तरीका।

Published By: Manisha

Published: Jan 27, 2025, 03:53 PM IST

Game (61)

Free Fire Max में आज खतरनाक लुक वाली Dragon Bite Gloo Wall skin पाने का मौका मिल रहा है। इस ग्लू वॉल स्किन को Daily Special लिस्ट में शामिल किया गया है। फ्री फायर मैक्स के मैदान में दुश्मनों से लड़ने के लिए कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। ग्लू वॉल इन्हीं एक आइटम्स में से एक है। यह आइटम आपके और आपके दुश्मनों के बीच एक दीवार के रूप में काम आता है, जिसकी मदद से आप खुद का दुश्मनों से बचाव कर सकते हैं। इन ग्लू वॉल को आप कस्टमाइज कर सकते है। गेम में कई तरह की ग्लू वॉल स्किन मिलती हैं, जो कि देखने में काफी खतरनाक होती हैं। आज डेली स्पेशल स्टोर में ऐसी ही एक ग्लू वॉल स्किन को शामिल किया गया है।

Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो यह एक काफी खास स्टोर है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। खास बात यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप इन आइटम्स को उनकी कीमत के आधे दाम में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर में आपको Dragon Bite Gloo Wall skin, Shibuya Idol Bundle व Miraculous Backpack पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट।

Daily Special

1. Miraculous Backpack की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में आज Daily Special स्टोर से पा सकते हैं।

2. BP S8 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Penguinie की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Shibuya Idol Bundle Female की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में मिलेगा।

5. M1014 Underground Howl Loot Crate की कीमत 40 डायमंडस है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Dragon Bite Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।

TRENDING NOW

कैसे करें स्टोर एक्सेस?

स्टोर एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में Free Fire Max गेम ओपन करनी होगी। इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाएं। यहां आपको डेली स्पेशल का सेक्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करते ही आपको आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट दिख जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language