Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 21, 2025, 11:14 AM (IST)
Free Fire Max में Bye Trouble Ring इवेंट एक्सक्लूसिवली शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में Doodle Trouble Bundle फ्री पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इवेंट फिलहाल कुछ ही प्लेयर्स को ही एक्सेस होगा। सभी प्लेयर्स के लिए इसे 2 दिन बार लाइव किया जाएगा। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Indian Server 12 November 2025: रिलीज हुए नए गेमिंग कोड, Emote समेत मिलेंगे धमाकेदार Rewards
Free Fire Max में Hello Trouble Ring इवेंट के बाद अब Bye Trouble Ring इवेंट की एंट्री हो गई है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Doodle Trouble Bundle और Monster Truck Trouble Gang जैसे स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica ग्लू वॉल को आधे Diamonds में करें क्लेम, जानें कैसे
जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह इवेंट कुछ ही प्लेयर्स के लिए लाइव हुआ है। इस इवेंट को अभी फ्री फायर मैक्स Prime 7+ प्लेयर्स के लिए ही शुरू किया गया है। और पढें: Free Fire Max में Party Animal वेपन स्किन मिल रही बिल्कुल फ्री, अभी करें क्लेम
प्राइम फ्री फायर मैक्स गेम में एक स्पेशल स्टेटस है, जिसे डायमंड्स अनलॉक करने के बाद पाया जा सकता है। Prime 1 स्टेटस पाने के लिए 100 डायमंड्स क्लेम करना होता है। वहीं, 1000 डायमंड्स के साथ 2 लेवल मिलता है। 3000 डायमंड्स के साथ 3 लेवल, 10000 डायमंड्स के साथ 4 लेवल, 30000 के साथ 5 लेवल, 60000 सथ 6 लेवल, 120000 के सथ 7 लेवल और 200000 के साथ 8 लेवल मिलता है।
1. Doodle Trouble Bundle
2, Monster Truck Trouble Gang
3. Parachute Trouble Night
इन ग्रैंड प्राइस के साथ प्लेयर्स को Universal Ring Token फ्री पाने का मौका मिलेगा। इन टोकन को एक्सचेंज करके प्लेयर्स ग्रैंड प्राइस को क्लेम कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया फिलहाल, यह इवेंट कुछ ही प्लेयर्स के लिए लाइव किया गया है। 2 दिन बाद गेम डेवलपर कंपनी इस इवेंट को सभी यूजर्स के लिए लाइव कर देगी, जिसके बाद आप इस इवेंट में मिलने वाले फ्री रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकेंगे।