Free Fire Max में Doodle Trouble Bundle फ्री पाने का एक्सक्लूसिव मौका, Bye Trouble Ring इवेंट की एंट्री

Free Fire Max में Bye Trouble Ring इवेंट कुछ प्लेयर्स के लिए लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Doodle Trouble Bundle जैसे इन-गेम आइटम्स एक्सक्लूसिव पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Sep 21, 2025, 11:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Bye Trouble Ring इवेंट एक्सक्लूसिवली शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में Doodle Trouble Bundle फ्री पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इवेंट फिलहाल कुछ ही प्लेयर्स को ही एक्सेस होगा। सभी प्लेयर्स के लिए इसे 2 दिन बार लाइव किया जाएगा। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 21 September 2025: एकदम फ्री पाएं Diamond, Bundle और Emote, आ गए रिडीम कोड्स

Free Fire Max Bye Trouble Ring

Free Fire Max में Hello Trouble Ring इवेंट के बाद अब Bye Trouble Ring इवेंट की एंट्री हो गई है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Doodle Trouble Bundle और Monster Truck Trouble Gang जैसे स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Rage Skater Bundle आज, अभी ऐसे करें Claim

Prime 7 Plus Players

जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह इवेंट कुछ ही प्लेयर्स के लिए लाइव हुआ है। इस इवेंट को अभी फ्री फायर मैक्स Prime 7+ प्लेयर्स के लिए ही शुरू किया गया है। news और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, फ्री मिल रही Kingfisher-Trouble Creature स्किन

What is Prime 7 Plus

प्राइम फ्री फायर मैक्स गेम में एक स्पेशल स्टेटस है, जिसे डायमंड्स अनलॉक करने के बाद पाया जा सकता है। Prime 1 स्टेटस पाने के लिए 100 डायमंड्स क्लेम करना होता है। वहीं, 1000 डायमंड्स के साथ 2 लेवल मिलता है। 3000 डायमंड्स के साथ 3 लेवल, 10000 डायमंड्स के साथ 4 लेवल, 30000 के साथ 5 लेवल, 60000 सथ 6 लेवल, 120000 के सथ 7 लेवल और 200000 के साथ 8 लेवल मिलता है।

Rewards

1. Doodle Trouble Bundle

2, Monster Truck Trouble Gang

3. Parachute Trouble Night

इन ग्रैंड प्राइस के साथ प्लेयर्स को Universal Ring Token फ्री पाने का मौका मिलेगा। इन टोकन को एक्सचेंज करके प्लेयर्स ग्रैंड प्राइस को क्लेम कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया फिलहाल, यह इवेंट कुछ ही प्लेयर्स के लिए लाइव किया गया है। 2 दिन बाद गेम डेवलपर कंपनी इस इवेंट को सभी यूजर्स के लिए लाइव कर देगी, जिसके बाद आप इस इवेंट में मिलने वाले फ्री रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकेंगे।