comscore

Free Fire Max में Devil Hunter Bundle पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim

Free Fire Max में Devil Hunter Bundle मिल रहा है। इस बंडल को आप डेली स्पेशल से आधी कीमत में खरीद सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Nov 05, 2025, 11:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेम में आज Devil Hunter Bundle मिल रहा है। अपने नाम की तरह ही यह बंडल देखने में काफी खौफनाक है। अगर आप गेम में ऐसा ही खौफनाक लुक पाना चाहते हैं, तो यह बंडल आपके लिए ही आड डेली स्पेशल में पेश किया गया है। खास बात यह भी है कि इस बंडल को आप डेली स्पेशल से आज आप आधी कीमत में खरीद सकेंगे। इसके साथ ही डेली स्पेशल में आज Pet Show Off और Flame Wings पाने का भी मौका मिल रहा है। यहां जानें इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes For Today 5 November: फ्री Diamond और एक्सक्लूसिव Bundle पाएं, आ गए लेटेस्ट कोड्स

Free Fire Max में Daily Special सबसे पॉपुलर सेक्शन है। इस सेक्शन में आपको रोजाना नए-नए आइटम्स को हाफ रेट में क्लेम करने का मौका मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्री फायर मैक्स गेम के इस सेक्शन में डेली कई आइटम्स एड किए जाते हैं, जिन पर यह सेक्शन 50 प्रतिशत तक की छूट देता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद पाते हैं। इसी वजह से यह सेक्शन सभी प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। यहां से आप आज Devil Hunter Bundle और Pet Show Off को आधी कीमत में पा सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max OB51 अपडेट के बाद Top 5 Bundle की गेम में एंट्री, आपके कैरेक्टर को मिलेगा Cool लुक

Daily Special

1. Pet Show Off की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special सेक्शन से 49 डायमंड्स में पा सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Frozen Platinum स्किन के साथ मिल रहा Woohoo वॉइस पैक फ्री, अभी करें क्लेम

2. BP S3 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

3. Devil Hunter Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Adventure Dawn (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे 299 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

5. Flame Wings की कीमत 499 डायमंड्स है, जो कि 249 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Hypercore Blues (VECTOR + G18) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा।