Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 30, 2025, 05:01 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज Dangerous Game इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट को आप गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं और अपने लिए इन-गेम आइटम्स खरीदने की सोच रहे थे, तो डेली स्पेशल सेक्शन आपका काफी फायदा करा सकता है। दरअसल, इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी डेली 6 इन-गेम आइटम्स को एड करती है। इन आइटम्स को आप गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं। ऐसे में यह सेक्शन उन प्लेयर्स के लिए फायदेमंद है, तो गेम में ज्यादा इन-गेम करेंसी खर्च नहीं करना चाहते। और पढें: Free Fire Max Diamonds: नया Top-Up इवेंट शुरू, डायमंड्स के साथ बोनस Bunny Wiggle Emote पाएं फ्री
Free Fire Max में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होता है। डायमंड्स को प्लेयर्स पैसों से खरीदते हैं। ऐसे में सभी प्लेयर्स अपने डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते। अगर आप भी नए आइटम खरीदने के साथ-साथ डायमंड्स को सेव करना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है। आज इस सेक्शन से प्लेयर्स Dangerous Game Emote और Gentleman By day Bundle जैसे आइटम्स को खरीद सकते हैं, तो भी हाफ रेट में। आपको बता दें, इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उस आइटम को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें डेली स्पेशल सेक्शन में आज क्या कुछ मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे दाम में मिल रहा Moon Flip इमोट, क्लेम करने का सुनहरा मौका
1. BP S3 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Hot Pink Hound बंडल पाने का मौका, आधे Diamond में करें Claim
2. Gentleman By day Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 449 डायमंडस में मि
3. Knight की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Phantom Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Dangerous Game Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Silver Boot की कीमत 149 डायमंड्स है, जिसे आप 74 डायमंड्स में पा सकते हैं।