
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 12, 2024, 05:12 PM (IST)
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से Coral Trouble Bundle और Eternal Descent इमोट पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना इस स्टोर को अपडेट करती है। इस स्टोर में रोज नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। खूबी की बात करें, तो इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स डिस्काउंट में खरीदारी कर सकते हैं। ऐसे में गेम में आपके डायमंड्स की बचत होती है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिलता है। ऐसे में आप सभी आइटम्स को आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। आज इस स्टोर से Coral Trouble Bundle और Eternal Descent इमोट पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप गेम में अपने डायमंड्स ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप डेली स्पेशल स्टोर का रूख कर सकते हैं। इस स्टोर में आज काफी कुछ तगड़ा मिल रहा है। यहां देखें लिस्ट। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. BP S13 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. Coral Trouble Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 रुपये में क्लेम कर सकते हैं।
3. Atlantic Warrior (Top) की कीमत 599 डायनमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Eternal Descent इमोट की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप आज 199 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
5. Jota Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स खरीद सकते हैं।
6. M1014 Underground Howl Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिल रही है।
1. डेली स्पेशल सेक्शन को एक्सेस करने के लिए फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।
2. गेम ओपन करने के बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
3. इस सेक्शन में आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को पा सकते हैं।