comscore

Free Fire Max में Chainz of Lux Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds होंगे खर्च

Free Fire Max में आज Chainz of Lux Bundle और More Practice इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स को आज Daily Special स्टोर में एड किया गया है।

Published By: Manisha | Published: Apr 24, 2025, 05:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Chainz of Lux Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यह एक शानदार कैरेक्टर कॉस्टियूम है, जिसके जरिए आप अपने कैरेक्टर को नया लुक दे सकते हैं। खास बात यह है कि इस बंडल को पाने के लिए आपको अपने कम से कम Diamonds को खर्च करना होगा। दरअसल, गेम डेवलपर कंपनी ने इस बंडल को फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर के तहत एड किया है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को प्लेयर्स हाफ रेट में खरीद सकते हैं। इस वजह से यह स्टोर सभी प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max Daily Special स्टोर में आज प्लेयर्स को Chainz of Lux Bundle, More Practice व Top Chef (Bottom) पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। इसका मतलब यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यदि किसी आइटम की कीमत 10 डायमंड्स है, तो उसे इस स्टोर में 5 डायमंड्स में बेचा जाता है। यहां देखें इस स्टोर में आज क्या कुछ मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Daily Special Store

1. More Practice की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर में 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

2. BP S4 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Chainz of Lux Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि इस स्टोर के जरिए आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Top Chef (Bottom) की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में ही क्लेम कर सकते हैं।

5. Dagger Banana की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि आपको 149 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Vampire Malevolence (M82B+MP5) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।