comscore

Free Fire Max में रेयर Bear Incarnate Bundle पाने का मौका, आधी कीमत में करें क्लेम

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए Bear Incarnate Bundle और Festival Celebration Emote पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Jun 05, 2025, 03:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Bear Incarnate Bundle आधी कीमत में पाने का मौका मिल रहा है। यह फ्री फायर मैक्स गेम का एक रेयर बंडल है, जिसे आप Daily Special स्टोर के तहत पेश किया गया है। इस बंडल के साथ जबरदस्त इफेक्ट प्राप्त होता है, जिसमें एक पिंक Bear (भालू) आपके कैरेक्टर के कंधे पर दड़ाड़ता हुआ दिखाई देगा। इसके अलावा, बंदल में पिंक जैकेट व शूज का कॉम्बिनेशन भी मिलता है। सिर्फ बंडल ही नहीं आज डेली स्पेशल स्टोर पर शानदार Emote और वेपन लूट क्रिएट भी पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock

Free Fire Max का Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस अपडेट के बाद आज फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में एक से बढ़कर एक धांसू आइटम्स को शामिल किया गया है। आज इस लिस्ट में Bear Incarnate Bundle से लेकर Festival Celebration Emote तक शामिल है। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मौजूद सभी आइट्मस की कीमत आधी होती है। दरअसल, यह स्टोर सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देता है। यहां देखें आज इस स्टोर में आपको क्या कुछ मिलने वाला है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 8 January 2026: फ्री में गन Skin और Bundle पाने का बढ़िया चांस!

Daily Special

1. Bear Incarnate Bundle की कीमत 1499 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से आज 749 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। यह इस गेम का रेयर बंडल है, जो कि आज डेली स्पेशल स्टोर में पेश किया गया है। news और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च

2. Festival Celebration Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको 299 डायमंड्स में आज मिलने वाला है।

3. Skyboard- Frozen Torch की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. BP S5 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिलेगा।

5. Azure Annihlation (Bottom) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे 199 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

6. Wavebreaker Kaze (AWM + M1917) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।