Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 10, 2025, 03:16 PM (IST)
Free Fire Max में AWM AN94 Ring इवेंट फाइनली सभी प्लेयर्स के लिए लाइव हो गया है। इस इवेंट को पिछले ही दिनों कुछ एक्सक्लूसिव प्लेयर्स के लिए लाइव किया गया था, लेकिन अब इस हर कोई एक्सेस कर सकते हैं। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को प्रीमियम गन स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है, जिसमें AN94 Twilight Bolt और AN94 Wildfire Bolt जैसी गन स्किन मिल रही है। खास बात यह है कि इस इवेंट के जरिए इन गन स्किन को आप बिल्कुल फ्री पा सकते है। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock
Free Fire Max में AWM AN94 Ring इवेंट पूरे 10 दिन तक लाइव रहेगा। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट के जरिए आपको AN94 Twilight Bolt और AN94 Wildfire Bolt जैसी गन स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, फ्री गन स्किन पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए आपको गेम में डायमंड्स खर्च करने होते हैं। डायमंड्स गेम की इन-गेम करेंसी है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं
गेम में लाइव AWM AN94 Ring इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है। वहीं, 5 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स है। हर स्पिन पर आपको एक रिवॉर्ड मिलेगा, जिसमें प्रीमियम गन स्किन व Universal Ring Token मौजूद है। ध्यान रहे यूनिवर्सल रिंग टोकन को एक्सचेंज करके आप ग्रैंड प्राइज के लिए क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे
इस इवेंट में आपको प्रीमियम गन स्किन के साथ-साथ यूनिवर्सल टोकन फ्री मिलेंगे। ग्रैंड प्राइज की बात करें, तो इस इवेंट के जरिए आपको AN94 Twilight Bolt, AN94 Wildfire Bolt, AWM Mossy Vinehorn और AWM Bamboo Warning Gun Skin फ्री मिल रही है।
1. AWM AN94 Ring Event कब-तक लाइव रहेगा?
यह इवेंट 10 दिन तक गेम में लाइव रहने वाला है।
2. एडब्ल्यूएस एन94 रिंग इवेंट में कौन-सी गन स्किन फ्री मिल रही है?
एडब्ल्यूएस एन94 रिंग इवेंट में AN94 Twilight Bolt, AN94 Wildfire Bolt, AWM Mossy Vinehorn और AWM Bamboo Warning Gun Skin फ्री मिल रही है।